महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी अपना प्रचार तेज कर दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज प्रचार में सबसे पहले अपने गढ़ बारामती में 27 गांवों का दौरा कर रहे हैं।
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सुबह 7 बजे बारामती के वंजारवाड़ी गांव से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए, उन्होंने बारामती के गांवों में ग्रामीणों के साथ बातचीत की।
अपने दौरे के दौरान एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने ग्रामीणों से वादे भी किए। अपने दौरे के दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की और यह आश्वासन दिया कि उनके अगले कार्यकाल में सभी लंबित कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे।
बता दें, कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार बारामती विधानसभा क्षेत्र से पवार परिवार आमने-सामने भिड़ने वाले है। जहां शरद पवार की एनसीपी से युगेंद्र पवार और अजित पवार की एनसीपी से अजित पवार के बीच जमकर टक्कर होगी।