(कॉन्सेप्ट फोटो)
पुणे: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद महायुति और महाविकास आघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की लिस्ट तो जारी कर दी लेकिन महायुति के सीट शेयरिंग का फार्मूला अब तक सामने नहीं आया है। इससे कई सीटों पर गठबंधन के दलों में आपस में खींचतान शुरू है। पुणे में अजित पवार गुट के विधायक सुनील शेलके ने बीजेपी को लेकर बड़ी बात कही है। सुनील शेलके ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को देखना चाहिए कि पार्टी को एकजुट कैसे किया जा सकता है। वे हमारे बीच में आकर लड़ाई शुरू करने की कोशिश न करें।
सुनील शेलके मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मावल विधानसभा क्षेत्र में शरद पवार के गुप्त समर्थन से प्रायोजित उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की चाल है। एनसीपी अजित पवार गुट के बापू भेगडे चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं। मैंने इस बारे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस से बात की है।”
सुनील शेलके ने कहा बीजेपी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं। वे जानबूझकर महायुति में दरार पैदा करने की रणनीति बना रहे हैं। बीजेपी नेताओं को देखना चाहिए कि उनकी पार्टी कैसे एकजुट हो सकती है। शेलके ने चेतावनी दी है कि वे हमारे पास आकर झगड़ा शुरू करने की कोशिश न करें।
यह भी पढ़ें:– नागपुर पूर्व सीट को लेकर MVA में खींचतान शुरू, कांग्रेस और शरद पवार गुट में चले बयानों के बाण
विधायक सुनील शेलके ने कहा कि वह एनसीपी के नेताओं से मिलकर एक अलग समीकरण बिठाना चाहते हैं। शरद पवार के गुप्त समर्थन से महाविकास आघाड़ी प्रायोजित उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है। ये सब बातें उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बता दी गई हैं। उनसे यह भी कहा गया है कि तहसील और क्षेत्रीय कार्यकारिणी के बीच समन्वय होने तक मेरी उम्मीदवारी की घोषणा न करें।
अजित पवार गुट के नेता ने कहा कि महाविकास आघाड़ी का कोई भी उम्मीदवार मावल में चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसके चलते महाविकास आघाड़ी या घटक दलों के नेता शरद पवार की एनसीपी के गुप्त समर्थन के साथ मिलकर उम्मीदवार उतार रहे हैं। अलग रणनीति बनाई जा रही है। इसके पीछे बीजेपी के कुछ नेता हैं।
यह भी पढ़ें:– सीट शेयरिंग से पहले MVA की अंतर्कलह हुई उजागर, उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता ने ज्वाइन की कांग्रेस
इधर भोसरी सीट से उम्मीदवारी मिलने के बाद महेश लांडगे खुश है। विधायक लांडगे ने चारहोली गांव के ग्राम देवता श्री के दर्शन किए। उन्होंने वाघेश्वर महाराज मंदिर में दर्शन कर प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व महापौर नितिन कालजे, पूर्व महापौर राहुल जाधव एवं ग्रामीण उपस्थित थे। लांडगे ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। पिछले 10 वर्षों में चरहोली सहित अन्य गांवों के विकास को गति मिली है।