गिरफ्तार वांटेड शूटर।
Lawrence Bishnoi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के वांटेड शूटर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 23 वर्षीय प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू के रूप में हुई है। यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का रहने वाला है। गोलू फिलहाल दिल्ली के उत्तम नगर में छिपकर रह रहा था।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी-गैंगस्टर स्क्वाड (AGS) को दिल्ली और आसपास के राज्यों में सक्रिय गैंगस्टरों पर नजर रखने का काम मिला था। 16 जनवरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान पुलिस के साथ समन्वय कर दिल्ली के उत्तम नगर में छापेमारी की। इस दौरान प्रदीप उर्फ गोलू को दबोच लिया।
पूछताछ के बाद उसको आगे की जांच के लिए राजस्थान पुलिस के हवाले किया गया है। प्रदीप उर्फ गोलू लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके में अपने गैंग की गतिविधियों को अंजाम देता था।
मार्च 2025 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजस्थान के जवाहर नगर (गंगानगर) के एक व्यापारी से 4 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। व्यापारी ने पैसे देने से इनकार कर दिया था तो गैंग ने प्रदीप गोलू को फायरिंग का काम सौंपा था। मई 2025 में प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी के घर पर गोलियां चलाईं। उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: दुबई में भारतीय गैंगेस्टरों के बीच गैंगवार, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी के मारे जाने की खबर
जमानत पर बाहर आने के बाद प्रदीप ने अपराध की दुनिया नहीं छोड़ी। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अन्य सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने लगा। हाल में राजस्थान पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था। उस जांच के दौरान पता चला कि इन हथियारों का मुख्य स्रोत प्रदीप उर्फ गोलू ही था। बता दें, हाल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर बी प्राक को भी धमकी दी है। गैंग ने सिंगर से एक हफ्ते में 10 करोड़ रुपए देने को कहा है। पैसे नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।