
विमान को उड़ाने की धमकी। इमेज-एआई
Delhi Patna Flight Bomb Threats: दिल्ली से पटना आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम की सूचना से हवाई अड्डा प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह धमकी स्पाइसजेट की ईमेल आईडी पर भेजी गई थी। इसमें सिर्फ इतना लिखा गया था कि दिल्ली से पटना जा रही एक फ्लाइट में बम रखा है। वैसे, ईमेल में यह क्लियर नहीं लिखा था कि बम किस फ्लाइट में है।
एयरलाइंस ने इसकी जानकारी पटना एयरपोर्ट प्रशासन को दी। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को अलर्ट किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ और अन्य एजेंसियों को एक्टिव कर दिया गया। आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत संदिग्ध विमानों और एयरपोर्ट परिसर की जांच की गई। काफी देर चली तलाशी के बाद कहीं संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। उसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। जांच होने के बाद स्थिति सामान्य घोषित कर दी गई।
इस मामले में स्पाइसजेट के कर्मचारी शाहनवाज बख्त के लिखित आवेदन पर पटना के एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में बताया गया कि धमकी Bhulijanm856@gmail.com आईडी से भेजी गई थी।
केस दर्ज होने के बाद पुलिस और साइबर सेल हरकत में आ गई है। धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए ईमेल के आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है और जीमेल से संबंधित तकनीकी जानकारियां मांगी गई हैं। सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह शरारती तत्व की करतूत प्रतीत हो रही है। हालांकि, सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
दो दिन पहले लंदन से हैदराबाद आ रही एक एयरलाइंस को उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद पूरे एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया। ब्रिटिश एयरलाइंस का विमान ने लंदन से हैदराबाद के लिए उड़ान भरा था। धमकी को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, जब विमान एयरपोर्ट पर उतरा तो उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाए। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कस्टमर सर्विस को हीथ्रो से हैदराबाद आ रही बीए 277 उड़ान में बम की धमकी से जुड़ा ईमेल मिला था।
यह भी पढ़ें: Indigo Alert: आज फिर इंडिगो की 67 उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा; जानें क्या है वजह
मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल में विमान को अलग किया जाता है। सामान और यात्रियों की सघन जांच की जाती है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को अलर्ट पर रखा जाता है। खोजी कुत्तों की मदद ली जाती है।






