आतिशी मार्लेना (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, जब स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने AAP विधायक का नाम सूची से हटा दिया, तो पार्टी के अन्य विधायकों ने इसका कड़ा विरोध किया। नियम 280 के तहत विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े मुद्दे सदन में उठा सकते हैं। लेकिन जब AAP विधायक को बोलने नहीं दिया गया, तो नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने AAP विधायकों के इस कदम को रणनीतिक विघटन करार दिया और चेतावनी देते हुए कहा, “कुछ ही देर में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसे विपक्ष सुनना नहीं चाहता।”
प्रवेश वर्मा की LOP आतिशी जी के साथ बदतमीजी‼️ आज प्रश्नकाल के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष @AtishiAAP जी से बदतमीजी से बात की। जब हमने विधानसभा अध्यक्ष से इसका विरोध जताया तो हमें ही सदन से बाहर निकाल दिया गया। दिल्ली की जनता दुख के साथ देख रही है कि सदन में… pic.twitter.com/yeq4kGwsw8 — Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) March 27, 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश की, जिसमें दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में वित्तीय और परिचालन संबंधी अनियमितताओं का खुलासा किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्षों में DTC में भारी वित्तीय गड़बड़ियां सामने आई हैं। भाजपा ने संकेत दिया है कि रिपोर्ट में AAP सरकार के वित्तीय प्रबंधन की खामियां उजागर हो सकती हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि भाजपा सरकार जल्द ही AAP सरकार के कार्यकाल की अनियमितताओं पर एक श्वेत पत्र जारी करेगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता को यह जानने का हक है कि उनकी गाढ़ी कमाई का उपयोग कैसे किया गया।” इस श्वेत पत्र में AAP शासन के दौरान हुई वित्तीय और प्रशासनिक गड़बड़ियों को उजागर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जो वित्त विभाग भी संभाल रही हैं, मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। यह 26 वर्षों में पहली बार होगा जब दिल्ली में भाजपा सरकार का बजट पेश किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार जल्द ही दिल्ली का आर्थिक सर्वेक्षण भी सदन में पेश करेगी।
दिल्ली की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दिल्ली में सत्ता में वापसी के बाद भाजपा सरकार ने बजट सत्र की शुरुआत खीर समारोह के साथ की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य विधायकों ने इस समारोह में भाग लिया। पांच दिवसीय बजट सत्र में सरकार की प्राथमिकताओं, नई योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।