रेखा गुप्ता (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः दिल्ली सीएम रेखा शराब सर्व करने वाले रेस्टोरेंट्स पर सख्ती के मूड में हैं। जानकारी के अनुसार राजधानी में ऐसे कई रेस्टोरेंट्स सामने आए हैं, जहां सरेआम शराब सर्व किया जा रहा है। जबकि उनके पास लाइसेंस भी नहीं हैं। इस वजह से दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने कई रेस्टोरेंट में छापेमारी की थी। इस दौरान पाया गया कि बिना बगैर लाइसेंस के शराब सर्व किया जा रहा है, जिससे दिल्ली सरकार को हर महीने करोड़ों का नुकसान हो रहा है।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही आबकारी विभाग ने 40 जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पाया गया था कि 24 रेस्टोरेंट ऐसे हैं, जिन्होंने धड़ल्ले से शराब परोसी, लेकिन एक बार भी लिकर लाइसेंस लेने की जहमत नहीं दिखाई। अब इन्हीं रेस्टोरेंट्स के खिलाफ एक्शन की तैयारी है, FIR दर्ज हो चुकी है और मांग की गई है कि इनके लाइसेंस रद्द किए जाए।
रेखा गुप्ता ने दिखाए तेवर
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने रेखा गुप्ता ने इस मामले को लेकर पहले सख्त तेवर दिखाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगेगी और राजस्व वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी। राजस्व की कोई भी हानि नहीं होने दी जाएगी। हमारी सरकार पारदर्शी और प्रभावी आबकारी नीति के लिए प्रतिबद्ध है।
CAG रिपोर्ट में क्या खुलासा?
जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा ने जब से दिल्ली में सरकार बनाई है, सीएजी की कई रिपोर्ट्स विधानसभा के पटल पर रखी जा चुकी हैं। उसी दौरान दावा किया गया कि पिछली सरकार की आबकारी नीति की वजह से दिल्ली को 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आम आदमी पार्टी इसे जरूर खारिज करती है, लेकिन बीजेपी चुनाव के दौरान भी हमलावर थी और अभी भी हमलावर दिखाई दे रही है।