मुंबई की नंबर प्लेट वाली गाड़ी में बैठकर जाते रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Putin in Mumbai Car: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दाे दिसवीय दौरे पर भारत पहुंचे। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की और गले लगकर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति पुतिन भारत के दो दिन के सरकारी दौरे पर हैं। वह 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट करेंगे।
स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एक ही कार में बैठकर वहां से निकले। खास बात यह है कि दिल्ली पहुंचे पुतिन का इस दौरान महाराष्ट्र कनेक्शन सामने आया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट जिस कार में बैठकर वहां से निकले वह कार मुंबई पासिंग की थी। कार का नंबर MH 01 EN 5795 था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin travel in the same car, as they depart from the Palam Technical Airport in Delhi President Putin is on a two-day State visit to India. He will hold the 23rd India-Russia Annual Summit with PM Narendra… pic.twitter.com/7Qz2cHOtnx — ANI (@ANI) December 4, 2025
बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन के स्वागत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहले से ही पालम एयरपोर्ट पर मौजूद थे। पुतिन के पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने उन्हें गर्मजोशी से गले लगाकर अभिवादन किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में सवार होकर सीधे पीएम आवास की ओर रवाना हो गए। जहां दोनों नेताओं का डिनर होगा।
यह भी पढ़ें:- इतना भरोसा कैसे? 1971 से अब तक… क्यों हर संकट में रूस ही बना भारत का सबसे भरोसेमंद साथी?
राष्ट्रपति पुतिन की यह यात्रा भारत-रूस रणनीतिक रिश्तों की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। वर्ष 2000 में पुतिन और उस समय के भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर कर इस संबंध की नींव रखी थी।