ये चाह रहे AQI बढ़ जाए; प्रदूषण पर मंत्री सिरसा का सनसनीखेज आरोप (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi Pollution News BJP Allegations on AAP: राजधानी दिल्ली में जहरीली होती हवा के बीच सियासी पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर अब तक का सबसे गंभीर और चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ाने के लिए ‘आप’ के कार्यकर्ता जानबूझकर जगह-जगह आग लगा रहे हैं और कूड़ा जला रहे हैं। सिरसा ने कहा कि वे लोग दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह एक्यूआई बढ़ जाए ताकि उनकी राजनीति चमक सके।
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिरसा ने कहा कि दिल्ली ने पिछले दस सालों में जो बर्बादी झेली है, उसके जिम्मेदार यही लोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदूषण कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्षी दल के नेता और पार्षद साजिश के तहत आगजनी कर रहे हैं। भावुक होते हुए मंत्री ने अरविंद केजरीवाल से हाथ जोड़कर विनती की और कहा कि दिल्ली ने आपको बहुत कुछ दिया है, कृपया लोगों की सांसों से खिलवाड़ मत कीजिए और ऐसी ओछी राजनीति बंद कीजिए।
🛑 Big Breaking – केजरीवाल के इशारे पर अपने ही वार्ड में आग लगाकर प्रदूषण फैलाते पकड़ा गया AAP का पार्षद 👇 AAP-दा गैंग द्वारा फर्जी खबरें फैलाने के लिए खुद ही प्रदूषण फैलाने जैसा घटिया काम कर रही है।
अपनी तुच्छ राजनीति चमकाने के लिए आपिये हर हद पार करने को तैयार हैं, चाहे उनकी… pic.twitter.com/LwRa2srDjJ — BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 17, 2025
पर्यावरण मंत्री ने सोशल मीडिया पर भी हमला बोला। उन्होंने लिखा कि ‘आप’ इतनी नीचता पर उतर आई है कि अपनी गंदी राजनीति साधने के लिए इनके नेता कूड़ा जलाकर खुद ही वीडियो बना रहे हैं। यह सिर्फ विरोध नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ है। उन्होंने साफ किया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार प्रदूषण के खिलाफ युद्ध लड़ रही है। जनता की भागीदारी से हम हवा साफ करेंगे और ऐसी नौटंकी वाली साजिशों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘VB-G RAM G’ बिल पर संसद में भारी बवाल, शिवराज बोले- बापू के सपनों को साकार करने वाला
आरोपों के बीच समाधान की बात करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि जाम से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार अब मैपमाईइंडिया और गूगल मैप्स की मदद लेने जा रही है। पिछले दो-तीन सालों के आंकड़ों का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि शहर में कहां-कहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम लगता है। सरकार की कोशिश ऐसे 100 नए ट्रैफिक हॉटस्पॉट्स की पहचान करने की है, ताकि वहां योजनाबद्ध तरीके से काम करके जाम और प्रदूषण दोनों से जनता को राहत दिलाई जा सके।