दिल्ली में भरभरा कर गिरी बहुमंजिला इमारत, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से शनिवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां एक बहुमंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं और उनके जीवन को लेकर चिंता जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और दिल्ली पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय निवासियों की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है और दबे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बीते शुक्रवार रात को दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली। भारी बारिश और तेज गरज-चमक के साथ आए तूफान ने शहर के कई इलाकों को प्रभावित किया। विशेषज्ञों का मानना है कि इस अचानक आए मौसम परिवर्तन का प्रभाव मुस्तफाबाद की इस इमारत पर भी पड़ा हो सकता है, जिससे यह हादसा हुआ।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले सप्ताह भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सामने आया था, जब मधु विहार थाना क्षेत्र के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार तेज धूल भरी आंधी के दौरान गिर गई थी। उस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जब्कि दो अन्य लोग घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, यह दीवार छह मंजिला निर्माणाधीन भवन की थी।
पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, “शाम लगभग 7 बजे हमें पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर चुकी थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
दिल्ली की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से राजधानी की जनता में दहशत का माहौल बन गया है। प्रशासन की ओर से सभी निर्माण स्थलों की गुणवत्ता जांचने और पुराने ढांचों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी से बचा जा सके। घटना से जुड़े और अपडेट्स का इंतजार है। फिलहाल, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।