प्रतिकात्मक तस्वीर, फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज लागातार बदल रहा है। एक तरफ जहां ठंड और घने कोहरे के कारण दिल्ली वालों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर में शीतलहर के बीच आज यानी 16 जनवरी की सुबह झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण ठंड के बीच दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए नुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है।
बता दें कि बीते दिनों एक और पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में इसका असर स्पष्ट रूप से पड़ने की संभावना जताई गई थी। मौसम विज्ञानियों ने बताया था कि बुधवार देर रात से दिल्ली में बारिश हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम का मूड स्विंग होने का पूर्वानुमान था। पिछले दिनों भी लगातार दो बार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
#WATCH | Delhi | Visuals from New Delhi railway station after parts of the national capital received fresh spell of rainfall amid winter’s chill that intensifies further in Northen India. pic.twitter.com/w49Ja6nOhv
— ANI (@ANI) January 16, 2025
झमाझम बारिश ने पूरे उत्तर भारत में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव ला दिया है, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भी बारिश हुई है। आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरने की उम्मीद है।
इस बीच, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी ने तापमान को शून्य से नीचे पहुंचा दिया है, इन क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों को और भी ठंडा कर दिया है। आईएमडी ने कई उत्तरी राज्यों में भीषण शीत लहर और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली एनसीआर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
दक्षिण में, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि अलग-अलग इलाकों में मध्यम से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।