प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - मीडिया गैलरी
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी स्कूल के 12 वर्षीय छात्र ने कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कराने के प्रयास के तहत कथित तौर पर संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराध (दक्षिण) थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और छात्र की पहचान कर ली गई है। गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 18 दिसंबर को सेक्टर 65 स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल के अधिकृत व्यक्ति से शिकायत प्राप्त हुई थी कि स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
थाना प्रभारी (एसएचओ) नवीन कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि यह ई-मेल 12 वर्षीय लड़के ने भेजा था। एसएचओ के मुताबिक, पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि वह उसी स्कूल का छात्र है और उसने कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कराने के इरादे से ई-मेल भेजा था। प्रवक्ता के अनुसार, उसने कहा कि उसने अपने कृत्य की गंभीरता को समझे बिना गलती से मेल भेज दिया था। छात्र जांच में सहयोग कर रहा है और जांच जारी रही है।
दिल्ली एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!
आपको बताते चले कि इससे पहले दिल्ली के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस मामले की तरह ही दिल्ली में भी ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी गई थी। आपको बताते चले कि इस मेल में लिखा था, “मैंने इमारत के अंदर कई बम (लीड एजाइड, डेटोनेटर में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक यौगिक) लगाए हैं। मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे हुए हैं। इससे इमारत को बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। आप सभी को पीड़ा सहनी चाहिए और अपने अंग खोने चाहिए। अगर मुझे 30,000 अमेरिकी डॉलर नहीं मिले, तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।”
हालांकि, पुलिस को जांच के बाद इस तरह का कोई भी बम नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।