दुर्घटनाग्रस्त थार, फोटो- सोशल मीडिया
Road Accident in Gurugram: गुरुग्राम में NH-48 के एग्जिट 9 के पास तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 5 की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ है। सभी सवार यूपी से गुरुग्राम आए थे।
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर शनिवार तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन युवतियां शामिल हैं। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे गुरुग्राम के एग्जिट 9 के पास एक तेज रफ्तार ब्लैक थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पास के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की भयावहता का अंदाजा मौके पर मौजूद गाड़ियों और लोगों ने लगाया। टक्कर के बाद थार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार की छत तक उखड़ कर अलग जा गिरी थी। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं।
पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम किसी काम से आए थे। जैसे ही उनकी गाड़ी हाईवे के एग्जिट 9 से राजीव चौक की ओर मुड़ी, वैसे ही तेज रफ्तार थार संतुलन खो बैठी और डिवाइडर से टकरा गई।
#WATCH | Gurugram, Haryana | An accident was reported from NH-48 Exit 9 near Jharsa. Visuals from the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/FsggxJUVGr — ANI (@ANI) September 27, 2025
हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-40 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीड को हादसे की वजह बताया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘एक-एक उपद्रवी को कुचल देंगे’, UP में बिगड़े माहौल पर योगी का अल्टीमेटम, अधिकारियों को सख्त निर्देश
गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में तेज रफ्तार के कारण हो रहे सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह हादसा भी इसी लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है। प्रशासन और पुलिस लगातार जागरूकता और नियंत्रण की बात कर रही है, लेकिन सड़क पर रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।