दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई जहरीली...GRAP-3 लागू, इन चीजों और कामों पर रहेगी पाबंदी
Delhi Pollution News: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के चलते GRAP-3 लागू कर दिया गया है। शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया। पूरे दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की मोटी परत छाई रही। कम हवा की रफ्तार, स्थिर वायुमंडलीय हालात और प्रतिकूल मौसम को AQI बढ़ने की प्रमुख वजह बताया गया है। इसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायतें होने लगी हैं।
दिल्ली में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण AQI 401 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। 12 दिसंबर को शाम 4 बजे AQI 349 दर्ज किया गया था, जो रातभर तेजी से बढ़ते हुए 13 दिसंबर सुबह 10 बजे 401 पर पहुंच गया। कम हवा की गति, स्थिर वातावरण और खराब मौसम को इसके लिए जिम्मेदार माना गया है।
स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए CAQM की GRAP उप-समिति ने GRAP स्टेज-3 लागू करने का फैसला लिया। GRAP-3 के तहत सभी प्रतिबंध पूरे दिल्ली-NCR में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
शनिवार सुबह दिल्ली में घनी धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक 397 के साथ गंभीर श्रेणी के बेहद करीब पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के कुल निगरानी स्टेशनों में से 21 पर AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, वजीरपुर में AQI सबसे अधिक 445 दर्ज किया गया। इसके बाद विवेक विहार में 444, जहांगीरपुरी में 442, आनंद विहार में 439 और अशोक विहार व रोहिणी में 437-437 रिकॉर्ड किया गया। आंकड़ों के मुताबिक, नरेला में AQI 432, पटपड़गंज में 431, मुंडका में 430 और बवाना, आईटीओ व नेहरू नगर में 429 दर्ज हुआ। सीपीसीबी ने बताया कि चांदनी चौक और पंजाबी बाग में AQI 423 रहा, जबकि सिरी फोर्ट और सोनिया विहार में यह 424 दर्ज किया गया। बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI 414, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 409, नॉर्थ कैंपस और आरके पुरम में 408-408 तथा ओखला फेज-2 में 404 रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें- कोहरे का कहर! ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टकराईं आधा दर्जन गाड़ियां, कई लोग जख्मी
पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) के अनुसार, शनिवार तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। अगले छह दिनों के पूर्वानुमान में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बने रहने के आसार जताए गए हैं। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, शनिवार को हालात ‘बहुत खराब’ रह सकते हैं और इसके और बिगड़ने की आशंका है, जिससे रविवार को स्थिति ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है।