
पूर्व सीएम आतिशी (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में दिल्ली के बजट से लेकर महिला सम्मान योजना के बारे में बात होनी थी। ऐसे में अब खबर आ रही है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है।
बता दें, पूर्व सीएम आतिशी ने पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को आप विधायक दल से मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना को पास किया जाएगा।
दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीते शुक्रवार को महिला समृद्धि योजना को लेकर कहा कि महिलाओं को एक या दो महीने धनराशि देकर योजना को बंद नहीं किया जाना है। ये स्थायी रूप से लागू हो इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। इन सबके बीच आज यानी शनिवार को दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी लिख दी है।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को आप विधायक दल से मिलने का समय मांगा है।
दिल्ली की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
आतिशी ने अपने पत्र में लिखा कि सबसे पहले, आपको दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं। भाजपा के सर्वोच्च नेता एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2025 को द्वारका में आयोजित एक रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में उनके लिए 2500 रुपये प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी।






