प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - सोशल मीडिया
नोएडा/दिल्ली : एक बार फिर से देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है। इस बीच अब लोगों को फिर से डर लगने लगा है। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखी हुई है।
पिछले दिनों दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक मामले मिले थे, जिसकी वजह से दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। एडवाइजरी में सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन, बेड और कोरोना किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया था।
इस बीच दिल्ली-गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में कोरोना ने अपना पांव पसार दिया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर 110 की 55 वर्षीय एक महिला कोरोना की चपेट में आ गई है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि महिला को कोविड के हल्के लक्षण थे और उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। महिला के परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है।
सीएमओ नरेंद्र कुमार ने बताया की जिला का पहला कोरोना का केस सामने आया है। रिकवरी के लिए मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मरीज के अन्य परिवारजनों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इसके साथ ही मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नोएडा से ही सटे गाजियाबाद में कोविड के 4 नए मरीज मिले थे। कोरोना के मामले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली, तमिलनाडु से लेकर महाराष्ट्र तक कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।
अलर्ट मोड पर दिल्ली सरकार, कोविड केस बढ़ते ही अस्पतालों को जारी की एडवाइजरी
भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। सभी अस्पतालों में कोरोना से संबंधित बेड और ऑक्सीजन के पर्याप्त स्टॉक के लिए कहा गया है। वहीं कोरोना से संबंधित एडवाइजरी भी जारी की जा रही है।