सौरभ भारद्वाज का वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Delhi Politics: दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बवाल मच गया है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज, संजय झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई सांता क्लॉज से जुड़े एक वीडियो को लेकर की गई है, जिसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया है।
पुलिस को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राजनीतिक लाभ के लिए ईसाई समुदाय के पवित्र प्रतीक का अपमान किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने यह सख्त कदम उठाया है। विवाद की मुख्य जड़ 17 और 18 दिसंबर 2025 को इन नेताओं के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट किया गया एक वीडियो है। यह वीडियो कनॉट प्लेस में किए गए एक राजनीतिक स्किट यानी प्रदर्शन का हिस्सा था।
वीडियो में सांता क्लॉज को सड़क पर बेहोश होकर गिरते हुए और उन्हें राजनीतिक संदेश देने के लिए एक साधन की तरह इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था। शिकायत के अनुसार, वीडियो में सांता क्लॉज का मजाक उड़ाते हुए नकली सीपीआर भी किया गया, जिससे सेंट निकोलस और क्रिसमस पर्व की पवित्रता को ठेस पहुंची है।
Santa Claus🎅 Fainted in Delhi Pollution pic.twitter.com/nSUhhww82v — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 18, 2025
अधिवक्ता खुशबू जॉर्ज द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि एडवेंट के अंतिम दिनों में धार्मिक प्रतीक का ऐसा इस्तेमाल जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया है। दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनएस की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक रूप से किसी धार्मिक प्रतीक का मजाक उड़ाना कानून का उल्लंघन है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने शिकायतकर्ता को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए भाजपा नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें साझा की हैं। यही वजह है कि इस मुद्दे पर सियासत बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
सौरभ भारद्वाज ने इस एफआईआर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सांता क्लॉज की स्किट के जरिए उन्होंने प्रदूषण के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाया, जिससे सरकार परेशान है। उन्होंने दावा किया कि यह सोशल मीडिया की ही ताकत है कि सरकार अरावली, कुलदीप सिंह सेंगर और अंकिता भंडारी जैसे मामलों में बैकफुट पर है।
Santa Claus 🎅 की स्किट पर FIR हो गई है सोशल मीडिया और आप लोगों की ताक़त से आज भाजपा बहुत परेशान हैं। ये सोशल मीडिया की ताक़त है कि भाजपा सरकार को प्रदूषण पर जवाब देना पड़ रहा है, AQI पर चर्चा हो रही है। 🧑🎄 Santa Claus की स्किट से हमने Pollution के मुद्दे को जन जन तक पहुँचाया,… pic.twitter.com/svFuBt7FUg — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 25, 2025
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की राह पर दिल्ली सीएम, रेखा गुप्ता ने मेट्रो में किया सफर, Video देखें
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अब डराने के लिए ईडी, सीबीआई और पुलिस का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने लाजपत नगर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब वहां सांता की टोपियां खींची गईं और अभद्रता हुई, तब किसी भाजपा कार्यकर्ता की भावना आहत नहीं हुई। उन्होंने इसे मुफ्त की पब्लिसिटी पाने का हथकंडा बताया।