पीएम मोदी को भगवान शिव की तस्वीर भेंट करते उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उनका परिवार (सोर्स: एक्स@mieknathshinde)
Deputy Chief Minister Eknath Shinde Met PM Modi: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संसद के मानसून सत्र के अवसर पर दिल्ली दौरे पर हैं। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच एक महीने के भीतर यह उनका तीसरा दौरा है। बुधवार को पहले शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम को शॉल, पुष्पगुच्छ और भगवान शिव की एक छवि भेंट की। भगवान शिव की तस्वीर भेंट करने के पीछे क्या वजह है? इसे लेकर सियासी पंडित कयास लगा रहे हैं। हालांकि इस बारे में शिंदे ने भी जवाब दिया है।
शिंदे ने इस मुलाकात के बारे बताते हुए कहा कि यह भेंट खास तौर पर उस ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता के सम्मान में थी, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत पहलगाम हमले के जिम्मेदार आतंकियों को मार गिराया था।
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि “आज मुझे प्रधानमंत्री मोदी से परिवार सहित शिष्टाचार भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मैंने उन्हें शॉल और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा भगवान शिवशंकर की एक तस्वीर भी भेंट की।”
📍नवी दिल्ली |#दिल्ली दौऱ्यावर आलो असता आज देशाचे लोकप्रिय पंतप्रधान माननीय श्री.@narendramodi जी यांची सहकुटुंब सदिच्छा भेट घेतली. संसदेच्या पावसाळी अधिवेशनाच्या पार्श्वभूमीवर नवी दिल्ली येथे आलो असता आज ही भेट संपन्न झाली. यावेळी मोदीजींना शाल आणि पुष्पगुच्छ देऊन सन्मानित… pic.twitter.com/PoaM05Ovkb — Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) August 6, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे ने यह भी बताया कि बैठक के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही, उन्होंने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के साथ पुरानी यादें भी ताजा कीं। मुलाकात के दौरान शिंदे के साथ उनके बेटे और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, पत्नी लता शिंदे और पुत्रवधू वृषाली श्रीकांत शिंदे भी उपस्थित थीं।
यह भी पढ़ें:- ‘माधुरी’ कोल्हापुर में ही रहेगी, CM फडणवीस से मिली वंतारा की टीम, कर दिया ये बड़ा ऐलान
डिप्टी सीएम शिंदे ने बताया कि शिवसेना और भाजपा का गठबंधन, जो एनडीए के गठन से पहले बना था, इस साल 25 वर्ष पूरे कर चुका है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दीर्घकालिक राजनीतिक साझेदारी की पुरानी यादों को साझा किया।
शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई इस मुलाकात को बेहद प्रेरणादायक बताया और कहा कि इस तरह की चर्चाएं नीति निर्धारण और दोनों सरकारों के बीच बेहतर समन्वय की दिशा में सहायक होती हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)