दिल्ली में लगा ट्रैफिक जाम। इमेज-सोशल मीडिया
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को कार ब्लास्ट ने सबको दहला दिया है। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 से अधिक लोग घायल हैं। अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। इस ब्लास्ट की जांच जारी है। ब्लास्ट वाली जगह पर दिल्ली पुलिस, एनएसजी, सुरक्षा एजेंसियां और सेना की टीम मौजूद है। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने आम लोगों को दिल्ली के कुछ रूट पर जाने से बचने की सलाह दी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 11 नवंबर को आपात स्थिति के कारण छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक नेताजी सुभाष मार्ग दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर ट्रैफिक प्रतिबंधित और डायवर्जन लागू रहेगा। यात्रियों को सलाह है कि वे सुबह 6:00 बजे से अगले आदेश तक इन मार्गों पर जाने से बचें। वो समस्या रहित सफर के लिए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें। उस दिन छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक और इसके विपरीत नेताजी सुभाष मार्ग पर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
pic.twitter.com/dYu1QLDCQe — Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 11, 2025
ब्लास्ट बाद दिल्ली पुलिस के अगले आदेश तक आम जनता के लिए लाल किला को बंद रखा गया है। आर्मी की टीम धमाके वाली जगह पहुंच गई है। लाल किले के पास रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात है, जहां सोमवार शाम हुंडई-i20 कार में धमाका हुआ था। दिल्ली पुलिस, एफएसएल समेत अन्य कई एजेंसियां घटनास्थल पर जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाके में बड़ा एक्शन, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया; जल्द बेनकाब होंगे साजिशकर्ता
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस कार ब्लास्ट की प्रारंभिक जांच में इसे एक आतंकी हमला ही माना जा रहा है। यह हाई इंटेसिटी एक्सप्लोसिव फरीदाबाद में सोमवार की दोपहर पकड़े गए मॉड्यूल से जुड़े होने का अंदेशा है। इसमें विस्फोटक पदार्थों और रासायनिक तत्वों का मिश्रण इस्तेमाल हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए डॉ. मुझम्मिल और डॉ. आदिल से सघन पूछताछ की जा रही है। ऐसा माना जा रहा कि उनकी गिरफ्तारी के बाद यह धमाका जल्दबाजी में अंजाम दिया गया।