
आतंकी डॉक्टर उमर (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delhi Terror Attack: दिल्ली में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां तेजी से सुराग जुटा रही हैं। मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर फैज़ की हर गतिविधि की जांच की जा रही है। DNA से उसकी पहचान की पुष्टि के बाद अब उसका नया सुराग सामने आया है। CCTV फुटेज में वह दिल्ली की फैज-ए-इलाही मस्जिद में दिखा है, जिससे जांच और गहराई में पहुंच गई है।
दिल्ली धमाके का मुख्य आरोपी और फिदायीन हमलावर डॉक्टर उमर फैज़ अब CCTV फुटेज में दिखाई दिया है। खबरों के मुताबिक, ब्लास्ट से कुछ समय पहले उसे फैज़-ए-इलाही मस्जिद में देखा गया था। यह मस्जिद दिल्ली के ही एक इलाके में स्थित है और तब्लीगी जमात के एक अलग धड़े से जुड़ी बताई जाती है। इस खुलासे के बाद जांच एजेंसियों ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है।
फैज-ए-इलाही मस्जिद तब्लीगी जमात से जुड़े एक ऐसे समूह के अधीन है, जो कुछ साल पहले मौलाना साद से अलग हो गया था। यहां धार्मिक शिक्षण के साथ सामाजिक, मेडिकल और शैक्षणिक कार्यक्रम भी संचालित होते हैं। माना जाता है कि निजामुद्दीन मरकज़ के बाद यह मस्जिद दिल्ली में तब्लीगी जमात का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र है।
CCTV फुटेज में डॉक्टर उमर के दिखने के बाद एजेंसियों ने मस्जिद प्रबंधन से संपर्क किया है। फुटेज की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि व्यक्ति की पहचान की पुष्टि हो सके। सुरक्षा अधिकारी यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उमर वहां किस मकसद से गया था और उसने वहां किन लोगों से मुलाकात की थी।
मस्जिद प्रबंधन ने कहा कि उनके सभी कार्यक्रम सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों पर केंद्रित हैं। उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं है और वे एजेंसियों को पूरा सहयोग देंगे। फिलहाल एजेंसियां मस्जिद और आसपास के कैमरों की फुटेज की जांच कर रही हैं। फुटेज की पुष्टि होते ही जांच की दिशा और साफ हो जाएगी।
इस हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर उमर वही आतंकी था जो उस कार को चला रहा था जिसमें धमाका हुआ। डीएनए रिपोर्ट से उसकी पहचान की पुष्टि हो चुकी है। अब मस्जिद में उसकी मौजूदगी ने जांच एजेंसियों के लिए नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: DNA टेस्ट ने किया बड़ा खुलासा, धमाके वाली i20 कार में मौजूद था आतंकी डॉ. उमर
दिल्ली धमाके के आरोपी डॉक्टर उमर का मस्जिद में जाना नई जांच की कड़ी बन गया है, जिससे एजेंसियों ने अपनी पड़ताल और तेज कर दी है।






