
प्रवेश वर्मा व अरविंद केजरीवाल (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है और कहा है कि सीएम ऑफिस के निर्माण की जांच होगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा है कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया इसकी जांच होगी। इसके अलावा शीशमहल और ‘सीएम ऑफिस’ की भी जांच होगी।
मंत्री ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे यह दुबई के किसी शेख का ऑफिस है। गुरुवार को नई दिल्ली इलाके में टूटी पुलिया का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘अभी सीएजी ने हमें शराब की रिपोर्ट दी है, जिसमें 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम इस पर (विधानसभा में) चर्चा करेंगे कि 2 हजार करोड़ से दिल्ली में कितनी सड़कें बन सकती थीं, कितने फ्लाईओवर बन सकते थे, कितने स्कूल-कॉलेज बन सकते थे। लेकिन हम यह भी जांच करेंगे कि अरविंद केजरीवाल ने यह पैसा कहां लगाया।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सीएम ऑफिस देखा जो इसके बगल में है, मीडिया ने मुझे बताया कि अब तक उन्हें एंट्री नहीं मिली है। कोई विधायक वहां नहीं जा सकता था। यह वहां 3 साल से है। सीएम ऑफिस इतना आलीशान है कि ऐसा लगता है कि यह दुबई के किसी शेख का ऑफिस है। हम इस बात की भी जांच करेंगे कि इस पर कितना पैसा खर्च हुआ। हम इस बात की भी जांच करेंगे कि अफसरों को इतना पैसा खर्च करने की ताकत कहां से मिली।
Delhi: Minister Parvesh Verma says, “Where has Arvind Kejriwal spent this money? We will also investigate that. The investigation will include the Sheesh Mahal…Along with that, the Chief Minister’s office, which has been under construction for three years, looks so lavish that… pic.twitter.com/505SKVTp2y — IANS (@ians_india) February 27, 2025
दिल्ली एनसीआर की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है। बीजेपी सरकार ने अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान हुए कई कामों की जांच की तैयारी शुरू कर दी है। शराब घोटाले और शीशमहल नामक सरकारी बंगले पर करोड़ों रुपये खर्च करने के आरोपों की जांच चल रही है। अब प्रवेश वर्मा ने भी सीएम ऑफिस की जांच कराने की बात कही है। इस पर अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।






