(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े मादक पदार्थ गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए दिल्ली पुलिस ने इनसे लगभग 565 किलोग्राम कोकेन की खेप बरामद की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 2000 करोड़ रुपए आंकी गई है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में छापेमारी कर इन चारों को गिरफ्तार किया। मौके से इनके पास से 565 किलोग्राम से ज्यादा वजन की कोकेन बरामद हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये लोग दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इस बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल को दो माह पहले इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद से टीम लगातार इस पर काम कर रही थी। पूछताछ में मौके से गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोकेन को बेचने वाले थे।
यह भी पढ़ें- बिहार : मुंगेर में दिनदहाड़े राजद नेता को को मारी गोली, हालत गंभीर, तेजस्वी यादव के हैं ख़ास
दिल्ली पुलिस फिलहाल इन चारों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गिरोह के अन्य सदस्य कौन लोग हैं, गिरोह का सरगना कौन है और इतनी बड़ी मात्रा में दिल्ली में कोकेन कैसे पहुंची। माना जा रहा है कि जब्त की गई कोकेन की खेप दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग की खेप है।
यह भी पढ़ें-क्रिप्टोकरेंसी योजना में निवेश के नाम पर 1 करोड़ की ठगी, एक ही परिवार के 19 लोगों पर मामला दर्ज
(एजेंसी इनपुट के साथ)