Atishi ने बंगले के लिए लिखा पीडब्ल्यूडी को पत्र
नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी यूं तो भाजपा पर कड़ी प्रतिक्रिया को लेकर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इन दिनों वह अपने बंगले को लेकर भी चर्चा में हैं। वह अपनी पसंद के बंगले में रहना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी को पत्र भी लिखा है। आतिशी अभी मथुरा स्थित बंगले में रह रही हैं जो उन्हें सीएम होने के दौरान अलॉट किया गया था। अब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि यह केंद्रीय कोटे का बंगला है इसलिए उन्हें दूसरे बंगले में जाना होगा।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी को बंगला अब बदलना पड़ सकता है। सीएम होने के दौरान आवंटित बंगले में अब वह नहीं रह सकती हैं। ऐसे में पीडब्ल्यूडी और आतिशी के बीच बंगले को लेकर पत्रबाजी चल रही है। दिल्ली में बंगले को लेकर अभी कई मामले चल रहे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी बंगला अलॉट नहीं किया गया है।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर मांग की है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मथुरा रोड स्थित बंगला उनके पास ही रहने दिया जाए। उन्होंने पत्र में यह भी मांग की है कि यदि उन्हें ये बंगला नहीं दिया जाता है तो फिर दरियागंज में अंसारी रोड पर कोई अन्य बंगला आवंटित किया जाए। पूर्व सीएम को आप नेता मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद उनका बंगला आतिशी को दिया गया था। हालांकि उन्हें उनके पसंद का बंगला अभी तक नहीं दिया गया है। ऐसे में आतिशी के लिए ये बड़ा सवाल है कि उनका वाला बंगला कौन होगा।
आतिशी ने पत्र में लिखा है कि मथुरा रोड स्थित बंगले में ही उन्हें रहने दिया जाए, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि वह बंगला केंद्रीय कोटे का है जिसे आतिशी को कैसे दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया गया है। बंगला आवंटन को लेकर अभी अधिकारियों के बीच माथापच्ची चल रही है।
दिल्ली की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को भी अभी तक बंगला अलॉट नहीं हुआ है। सीएम के लिए बंगला सचिवालय के पास ही देखा जा रहा है। आईटीओ के पास लुटियंस दिल्ली में मुख्यमंत्री के बंगले की तलाश की जा रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने केजरीवाल के ‘शीश महल’ में रहने से इनकार कर दिया है। फिलहाल यह सरकार के निजी निर्णय पर रही छोड़ा गया है। फिलहाल मुख्यमंत्री अपने निजी आवास में ही रह रही हैं।