दिल्ली में बुराड़ी जैसा कांड
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार बुराड़ी जैसा कांड होने की खबर है। यहां के वसंत कुंज के रंगपुरी गांव से एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली है। मामले पर पुलिस से की मानें तो बीते शुक्रवार सुबह 10:18 बजे पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यहां के फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
खबर है कि 50 वर्षीय हीरा लाल परिवार के साथ रंगपुरी इलाके में एक किराए के मकान में रहता था। उसकी चार बेटियां भी थीं, चारों बेटियां ही दिव्यांग थीं। दिव्यांग होने के चलते यह बेटियां कहीं भी जाने में असमर्थ थीं। वहीं हीरा लाल की पत्नी की मौत हो जाने के बाद से बेटियों की देखरेख की जिम्मेदारी अब उसी के कंधों पर थी।
#WATCH | Delhi: Visuals from the spot where a family of 5, a man and his four daughters, committed suicide by consuming a poisonous substance in Vasant Kunj’s Rangpuri Village. https://t.co/EgU0neHEw8 pic.twitter.com/XGGvHNOLYK
— ANI (@ANI) September 28, 2024
बाते शुक्रवार को हीरालाल के फ्लैट से अचानक बदबू आनी शुरू हुई। इस पर सड़क के दूसरी तरफ स्थित मकान के एक शख्स ने पुलिस को फोन कर बदबू आने की जानकारी दी। वहीं जब खबर पाकर वसंत कुंज साउथ पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि हीरा लाल को परिवार कई दिन से दिखाई नहीं दिया है।
इस पर जब पुलिस ने मकान मालिक एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा तो अंदर से भयंकर बदबू आनी शुरू हुई। जब पुलिस ने कमरे में प्रवेश किया तो पहले कमरे के बेड पर हीरालाल का शव पड़ा था। वहीं दूसरे कमरे में चारों बेटियों में 18 साल की नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और 8 साल की बेटी निधि के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे।
पुलिस की मानें तो घटनास्थल के कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और इस वजह से अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं सूत्रों की मानें तो परिवार ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है। पुलिस को इस बाबत सबूत भी मिले हैं। देखा जाए तो इस घटना ने बुराड़ी सुसाइड केस की याद फिर दिला दी है जब बीते 1 जुलाई 2018 में बुराड़ी में हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। यहां एक ही परिवार के 11 लोगों ने एक साथ सुसाइड किया था।