बीजेपी ने पंजाबियों को बताया देश के लिए खतरा! गुस्से में आगबबूला हुए केजरीवाल, दिल्ली चुनाव में आया नया ट्विस्ट
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि पंजाब की मशीनरी दिल्ली में काम कर रही है। वहीं अब उनके इस आरोप पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक केजरीवाल ने पलटवार किया है।
अरविंद केजरीवाल ने वर्मा के बयान को पंजाबियों का अपमान बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने दिल्ली को संवारा है।
प्रवेश वर्मा के पंजाबियों को लेकर दिए गए बयान पर अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा, यह बयान सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पंजाबियों ने सवारा है। पंजाबियों को देश के लिए खतरा बोलकर बीजेपी ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों को अपमानित किया है। बीजेपी को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।
आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वर्मा ने पंजाबियों का ‘‘अपमान” किया है और उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग की। मान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली देश की राजधानी है। यहां हर राज्य से लोग आते हैं। यहां हर प्रदेश के नंबर की गाड़ियां चलती हैं। किसी भी राज्य के नंबर की गाड़ियां देश के किसी भी हिस्से में जा सकती हैं, इस पर कोई रोक टोक नहीं है।”
उन्होंने वर्मा के बयान के हवाला देते हुए कहा, ‘‘भाजपा का ये बयान सुनिए। ये बेहद खतरनाक, चिंताजनक और पंजाबियों के लिए अपमानजनक है। ये पंजाब के नंबर की गाड़ियों को चिन्हित करके कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां क्यों घूम रही हैं?” मान ने कहा, ‘‘वो ऐसे कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। ये मेरे और देश के हर पंजाबी के लिए बेहद अपमानजनक है।
दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि नयी दिल्ली में ‘‘आसन्न” हार से हताश आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, पार्टी शासित पंजाब सरकार की मदद से, केवल दिखावे के लिए निर्वाचन क्षेत्र की झुग्गियों में चीनी सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘जल्दबाजी” में लगाए गए चीनी सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। वर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘पंजाब सरकार के शिक्षकों और कर्मचारियों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। ये लोग खुद को आप कार्यकर्ता बता रहे हैं।’
उन्होंने दावा किया कि अमृतसर के रहने वाले पंजाब सरकार के दो शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘पंजाब के पंजीकरण प्लेट वाले हजारों वाहन नयी दिल्ली में घूम रहे हैं। पंजाब सरकार के ट्रकों में पानी के डिस्पेंसर, कुर्सियां और अन्य सामान दिल्ली पहुंचाए जा रहे हैं।” उन्होंने निर्वाचन आयोग से दिल्ली के चुनावों में पंजाब सरकार द्वारा संसाधनों के ‘‘दुरुपयोग” पर तुरंत रोक लगाने का आग्रह किया।