Delhi CM Oath Ceremony: छावनी में तब्दील हुई राजधानी दिल्ली, इन रास्तों के किया गया बंद
नवभारत डेस्क: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी गुरुवार, 20 फरवरी, 2025 को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। एक अधिकारी ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के लिए 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस समारोह के राष्ट्रीय राजधानी के बीच स्थित विशाल मैदान में दोपहर लगभग 12 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 25,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां कड़ी निगरानी रखेंगी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ‘मजबूत’ सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा योजना के अनुसार, रामलीला मैदान और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ 5,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। हमने 2,500 से अधिक रणनीतिक बिंदुओं की पहचान की है, जहां भारी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस पिछले दो दिन से इस आयोजन की तैयारी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां सुरक्षा संभालेंगी। कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT), पीसीआर वैन और SWAT टीमें तैनात रहेंगी। स्नाइपर को आसपास की ऊंची इमारतों पर तैनात किया जाएगा। AI-आधारित चेहरे की पहचान करने वाले CCTV कैमरे पूरे क्षेत्र की निगरानी करेंगे।
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक इन रास्तों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा।
बहादुर शाह जफर मार्ग (ITO से दिल्ली गेट)
जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
अरुणा आसिफ अली रोड
मिंटो रोड
कमला मार्केट से हमदर्द चौक
रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट
अजमेरी गेट से कमला मार्केट
रेलवे यात्रियों के लिए सलाह
दिल्ली चुनाव से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पहाड़गंज की तरफ से जाने की सलाह दी गई है। वहीं, अजमेरी गेट की ओर जाने से बचने का निर्देश दिया गया है।