दिल्ली विधानसभा चुनाव का सियासी बिगुल बज चुका है और बस कुछ ही दिनों में मतदान की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। साथ ही सभी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
दिल्ली चुनाव में 699 में से 132 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले, पहले नंबर पर है ये पार्टी
दिल्ली विधानसभा चुनाव का सियासी बिगुल बज चुका है और बस कुछ ही दिनों में मतदान की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। साथ ही सभी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस बार दिल्ली चुनाव में कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले घोषित हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और दिल्ली इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली चुनाव में 699 में से 132 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए गए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में सबसे ऊपर आम आदमी पार्टी है।
रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी के 70 उम्मीदवारों में से करीब 44 उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए गए हैं। वहीं कांग्रेस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पार्टी के 70 उम्मीदवार में से 29 और बीजेपी के 68 उम्मीदवारों में से 20 ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली चुनाव में इस बार 13 महिला उम्मीदवारों के खिलाफ अपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा दो उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। वहीं पांच उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
एडीआर की यह रिपोर्ट चुनाव लड़ने वाले 699 उम्मीदवारों में से 278 राष्ट्रीय दलों, 29 राज्यों दलों, 254 रजिस्टर गैर मान्यता प्राप्त दलों और 138 स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के विश्लेषण के आधार पर जारी की गई है। इसमें हत्या के प्रयास जैसे मामले भी शामिल हैं।
बता दें कि इस बार दिल्ली चुनाव में कुल 699 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें से 132 यानी 19 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं साल 2020 के चुनाव में यह आंकड़ा 672 उम्मीदवारों में से 133 यानी 20 प्रतिशत था। इस बार 5 फरवरी को दिल्ली की जनता मतदान करेगी और इसका परिणाम 8 फरवरी को आएगा।