आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (सौजन्य: पीटीआई फोटो)
नई दिल्लीः दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया।
केजरीवाल के सरेंडर करने के बाद उन्हें वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां जज ने केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने 20 मई को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था, लेकीन केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के कारण इस पर फैसला लंबीत था।
सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत, आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक मौजूद थे।