मनीष सिसोदिया (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर अभी से बाते तेज हो रही है, जहां हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकरार के बाद अब बातें दिल्ली में साथ लड़ने के लिए हो रही है। जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने को लेकर कई सारे अटकलें तेज हो रही है। जिसको लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बातें साफ कर दिया है।
जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ही आम आदमी पार्टी के लिए रणनीति बना रहे है। जिसके लेकर उन्होने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन के प्रश्न पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद ही निर्णय किया जाएगा।
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इक्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ ने हाल के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने से पहले ही रोक देने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी है लेकिन विधानसभा में भिन्न अवसर होते हैं। इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी एक घटक है।
ये भी पढ़ें:-आरजी कर अस्पताल में हिंसा पर भड़का कोलकाता HC, राज्य मशीनरी को बताया जिम्मेदार
सिसोदिया ने कहा कि चुनाव के आसपास गठबंधन के बारे में चर्चा होती है लेकिन अरविंद केजरीवाल अब भी अंदर (जेल में) हैं । मैं मानता हूं कि वह शीघ्र बाहर आयेंगे और शायद ये प्रश्न फिर पूछे जायेंगे, तब उनका उत्तर दिया जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रह चुके सिसोदिया ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के साथ आप के गठजोड़ की संभावना पर भी केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर चर्चा की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किये जाने के बाद से जेल में हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते जेल से बाहर आये सिसोदिया ने कहा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए माहौल बहुत सकारात्मक है। हालांकि मैं नहीं कहता हूं कि चुनाव की राह आसान होगी। उन्होंने कहा हर चुनाव अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आता है। इस चुनाव (दिल्ली विधानसभा) की भी अपनी चुनौतियां होंगी और हम उनका जवाब देंगे। आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद लंबे समय तक जेल में रहे सिसोदिया ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) का व्यापक रूप से दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों को इसके विरूद्ध एकजुट हो जाना चाहिए।
आप में केजरीवाल के बाद सबसे प्रभावशाली नेता समझे जाने वाले सिसोदिया ने कहा मैं सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल की बात नहीं कर रहा हूं। राहुल गांधी भविष्य में जेल जा सकते हैं। यहां तक कि (मल्लिकार्जुन) खरगे जी, सोनिया (गांधी) जी भी जा सकती हैं। हेमंत (सोरेन) जेल गए और शरद पवार की पार्टी टूट गई। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी न केवल खुद को बचाना है, बल्कि लोकतंत्र को भी बचाना है और लोगों को यह बताना है कि पीएमएलए(धन शोधन रोकथाम अधिनियम) का किस हद तक दुरुपयोग हो रहा है।
ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद POJK पर होगा भारत का कब्जा! तारीखों के ऐलान ने उड़ाई शहबाज सरकार की नींद
गिरफ्तारी से पूर्व 18 विभागों का प्रभार संभाल रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मंत्रिमंडलीय कामों पर लौटने की कोई जल्दबाजी नहीं है। जब सिसोदिया से पूछा गया कि क्या वह मंत्री के रूप में सरकार में वापस शामिल होंगे तो उन्होंने कहा यह बात मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं जब वह बाहर आएंगे। सिसोदिया अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार से दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा निकालेंगे।