सरकारी खजाने पर भिड़ीं CM रेखा और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी
नई दिल्ली: जहां एक तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज यानी रविवार को आरोप लगाया कि, आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार, भाजपा सरकार के लिए ‘सरकारी खजाने को खाली’ छोड़कर गई है। वहीं अब इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने उल्टा बीजेपी को ही चुनौती देते हुए पलटवार किया।
जानकारी दें कि, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता आगामी सोमवार को दिल्ली की नवगठित 8वीं विधानसभा के पहले सत्र से पूर्व राज्य पार्टी कार्यालय में अन्य भाजपा विधायकों के साथ एक बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के कार्यान्वयन पर अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुई हैं, जिसके तहत दिल्ली में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाना है।
दिल्ली की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं योजना को लागू करने की तैयारी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘(पिछली) सरकार हमें किस स्थिति में छोड़ गई है।।।जब हम मौजूदा सरकार की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठे, तो हमने पाया कि सरकारी खजाना खाली है।” लेकिन CM रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि, महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक भुगतान की योजना को विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा।
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, “… साल 2015 में जब दिल्ली के अंदर AAP की सरकार बनी थी तब दिल्ली का कुल बजट मात्र 30 हजार करोड़ था… दिल्ली को केंद्र सरकार से कुछ नहीं मिलता… 10 सालों तक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP ने दिल्ली में एक… pic.twitter.com/amjbCVgEsq — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने इस बाबत पलटवार करते हुए कहा कि, “मेरी अपेक्षा थी कि BJP की सरकार जिस दिन बनेगी, वो अपने तथाकथित वादे गारंटी पूरा करने से बचेगी। वहीं वे वादे पूरा न करने के कोई ना कोई बहाने जरूर बनाएंगे। इसलिए बीजेपी की सरकार बनने और शपथ लेने से 2 दिन पहले मैने दिल्ली और देश के सामने दिल्ली सरकार के खजाने के आंकड़े रख दिए थे।”
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
आतिशी ने यह भी कहा कि, “साल 2015 में जब दिल्ली के अंदर AAP की सरकार बनी थी तब दिल्ली का कुल बजट मात्र 30 हजार करोड़ था। दिल्ली को केंद्र सरकार से कुछ नहीं मिलता। 10 सालों तक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP ने दिल्ली में एक ईमानदार सरकार चलाई थी। साल 2024-25 में दिल्ली का बजट 30 हजार करोड़ से बढ़कर 77 हजार करोड़ हो गया था।”
जानकारी दें कि, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया। यह भी बता दें कि, BJP ने बीते 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीतकर ‘आप’ को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया था। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता चुनाव हार गए थे।