मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने दोनों नेताओं को क्लासरूम कंस्ट्रक्शन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। इससे पहले इसी मामले में ACB ने दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
2000 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े इस मामले में आप नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। यह घोटाला 12,748 क्लासरूम और इमारतों के निर्माण को लेकर सामने आया है, जिसका खुलासा ACB की जांच में हुआ है। जिसके मुताबिक क्लासरूम्स को अर्ध-स्थायी संरचना (SPS) के रूप में बनाया गया, जिसकी उम्र 30 साल होती है। लेकिन इसकी लागत RCC (Pucca) क्लासरूम्स के बराबर निकली। ACB ने इसे लेकर ही दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है।
जानकारी के मुताबिक आप सरकार के दौरान परियोजना का ठेका 34 ठेकेदारों को दिया गया था। इनमें से अधिकतर ठेकेदार किसी न किसी प्रकार से आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। 2000 करोड़ रुपये के घोटाले के अलावा आरोप है कि परियोजना का काम जानबूझकरनिर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा नहीं किया गया, जिससे लागत में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। साथ ही सलाहकार और आर्किटेक्ट की नियुक्ति तय प्रक्रिया के बिना की गई और इन्हीं के जरिए लागत बढ़ाई गई।
क्लासरूम घोटाला मामले में बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना, विधायक कपिल मिश्रा और नीलकंठ बक्शी प्रमुख शिकायतकर्ता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सामान्यतः एक क्लासरूम का निर्माण 5 लाख रुपये में हो सकता था, लेकिन इस परियोजना में लागत 24.86 लाख रुपये प्रति कक्षा तक पहुंच गई।
मंत्रिपरिषद की बैठक आज, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा