दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान ने की आत्महत्या
नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की महिला हेड कांस्टेबल ने शुक्रवार शौचालय में कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार 37 वर्षीय किरण ने सुबह आठ बजकर 44 मिनट पर अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। महिला हेड कांस्टेबल अपनी ड्यूटी पर तैनात थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला हेड कांस्टेबल किरण ने हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 स्थित शौचालय में अपनी सर्विस पिस्तौल से आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, हेड कांस्टेबल किरण ने सीआईएसएफ द्वारा जारी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी। यह घटना एयरपोर्ट परिसर के अंदर बने एक वॉशरूम में हुई। गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी और स्टाफ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला कांस्टेबल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है उनके साथियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
CISF अधिकारियों ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार करें और संभावित कारणों की समीक्षा करें। CISF और पुलिस अधिकारियों ने मृतक हेड कांस्टेबल के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी है। परिवार के लोग दिल्ली पहुंच चुके हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।