कॉन्सेप्ट फोटो
नई दिल्ली : महज कुछ ही दिनों बाद आस्था का महापर्व छठ पर्व मनाया जाना है। ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखा है। दिल्ली LG वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम आतिशी को पत्र लिखकर 7 नवंबर को दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है।
बता दें, सात नवंबर को छठ पर्व है और इसको ध्यान में रखकर उपराज्यपाल ने पब्लिक हॉलिडे लागू करने के लिए फाइल जल्द से जल्द भेजने को लेकर आतिशी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है, कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है।
इस साल सात नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से प्रतिबद्ध अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार सात नवंबर को पूर्णकालिन अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाए।
Delhi LG Vinai Kumar Saxena writes to CM Atishi, urging her to declare 7th November, a full-time holiday, on the third day of Chhath. As of now, 7th November has been declared a restricted holiday. pic.twitter.com/wWCjt8jEDy
— ANI (@ANI) November 1, 2024
यह भी पढ़ें – दिल्ली में रोक के बावजूद लोगों ने पटाखे जलाकर मनाई दिवाली, AQI बेहद खराब
आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि दिवाली की रात दिल्ली का AQI बेहद खराब हो गया, जिससे दिल्लीवालों की परेशानी बढ़ी हुई है। दिल्ली के आरके पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, पूसा, नेहरू नगर और पटपड़गंज जैसे प्रमुख स्थलों पर दिवाली के पटाखे जलाने के प्रारंभिक घंटों में पीएम 2.5 की सांद्रता में भारी बढ़ोतरी हुई। एजेंसी के मुताबिक, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 328 दर्ज किया गया, जो कि बुधवार को 307 था।
दिवाली के दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में रही, और रात में पटाखे जलाने के कारण इसके “गंभीर” श्रेणी में पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है। गुरुवार सुबह आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब थी, जहां AQI “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह 8 बजे, आनंद विहार का औसत AQI (PM10) 419 रहा, जबकि अधिकतम 500 तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें – दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दिवाली की रात AQI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड