(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
दिल्ली: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें देश के कई राज्यों में जाँच के लिए पहुँच रही है। पुलिस ने बाबा की हत्या के आरोप में कुल 6 लोगो को आरोपी बनाया है, जिनमे से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकि बचे तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बाबा सिद्दीकी के क़त्ल की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। इसी बीच बीजेपी नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। अपने पोस्ट में हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को टैग करते हुए बिश्नोई समाज से माफ़ी मांगने की नसीहत दी है।
पोस्ट में हरनाथ सिंह यादव ने लिखा है, कि प्रिय (सलमान खान) काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है, उसकी पूजा करता है। उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया। जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है, व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं। मेरा आपको सद्परामर्श है, कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए।
प्रिय @BeingSalmanKhan (सलमान खान )
काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है।
व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े… pic.twitter.com/1ywkry99Rq
— हरनाथ सिंह यादव (@harnathsinghmp) October 13, 2024
बता दें, कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग लम्बे समय से सलमान खान को धमकियां देता आ रहा है और पिछले कुछ सालो में हुए घटनाक्रमों के बाद सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी, खासकर फार्म हाउस मामले के बाद तो सलमान की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट पर रहने लगी थी। बीजेपी नेता द्वारा किये गए इस पोस्ट से भी कई तरह के सवाल पैदा हो गए, अब देखना यह होगा कि आगे क्या होता है।
इसे भी पढ़े: Baba Siddiqui Murder : लॉरेंस बनाना चाहता है बॉलीवुड पर अपना दबदबा, सिद्दीकी की हत्या की असली वजह ये तो नहीं