
आतिशी और सौरभ भारद्वाज, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी ने बड़ा धमाका ने बड़ा धमाका कर दिया है। AAP, तीन साल तक मेयर पद पर काबिज रहने के बाद इस बार चौंकाने वाला फैसला लिया। आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव से अचानक हाथ खींच लिया है, जिससे दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है।
बीते तीन वर्षों में AAP की पकड़ MCD में मजबूत रही। शैली ओबेरॉय और अली मोहम्मद इकबाल जैसे चेहरे मेयर और डिप्टी मेयर बने। लेकिन इस बार, आखिरी नामांकन वाले दिन यानी 21 अप्रैल को AAP ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव से हटने का ऐलान कर दिया है।
पूर्व दिल्ली मंत्री और AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी ने साफ किया कि पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। उन्होंने कहा, “अब MCD में बीजेपी के पास बहुमत है, उन्हें ही चलाने दो अपनी ट्रिपल इंजन सरकार। हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, लेकिन खरीद-फरोख्त की राजनीति नहीं करेंगे।”
आतिशी ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों से बीजेपी हमारे पार्षदों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “हम राजनीति में न तो बिकते हैं, न ही किसी को खरीदते हैं। ये काम बीजेपी का है, हमारा नहीं।”
AAP प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी पार्टी के रुख को दोहराते हुए कहा, “2022 में हमारे पास बहुमत था, अब नहीं है। हम हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करते, इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहे।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब जब केंद्र, LG, दिल्ली सरकार और MCD, सब बीजेपी के पास है, तो अब वो जनता को दिखाएं कि पूरी दिल्ली कैसे चलाई जाती है।
देश की राजनीतिक खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के इस फैसले को बहाना करार दिया। उन्होंने दावा किया कि AAP को अपनी हार का अंदाजा था, इसलिए अब बलिदान की बात कर रही है। वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मेयर पद के लिए सरदार राजा इक़बाल सिंह और डिप्टी मेयर के लिए जयभगवान यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।






