कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
नई दिल्ली: कहते हैं एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर होती है। जो दास्तान किसी भी तरह से बयां नहीं की जा सकती है वो एक तस्वीर बयां कर देती है। अब राजधानी दिल्ली से एक ऐसी ही तस्वीर लाइम-लाइट में आई है। जो यहां की ताजातरीन सियासी कहानी बयां कर रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पचंड जीत के बाद रेखा गुप्ता सूबे की सीएम बनीं। जब से वह मुख्यमंत्री बनी हैं तब से लगातार एक्शन मोड में दिखाई देती रहती हैं। अब दिल्ली विधानसभा के अंदर से उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने राजधानी के सियासी हल्कों में हलचल मचा दी है। इस तस्वीर को लेकर अलग-अलग कहानियां गढ़ी जा रही हैं।
दिल्ली विधानसभा के अंदर से आई इस तस्वीर में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दाहिनी तरफ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं तस्वीर में रेखा गुप्ता के दूसरी यानी बाईं तरफ आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी खड़ी हुईं दिख रही हैं। उनके बगल में प्रवेश वर्मा भी हैं।
इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उमड़ रहा है कि आखिर ओम बिरला दिल्ली विधानसभा में क्या कर रहे थे? इसके साथ ही लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि सीएम रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा के बीच में दिल्ली की पूर्व मुखिया आतिशी क्या कर रही हैं?
दरअसल, यह तस्वीर दिल्ली विधानसभा कें अंदर की है। जहां इस समय विधायकों का ओरिएंटेशन चल रहा है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं। इस दौरान सभी विधायक एक साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गा रहे हैं। आतिशी नेता प्रतिपक्ष होने के नाते सीएम रेखा गुप्ता के बाईं तरफ नज़र आ रही हैं।
Delhi CM Rekha Gupta and Delhi Assembly Speaker Vijender Gupta welcomed Lok Sabha Speaker Om Birla at the Delhi Legislative Assembly on the second day of the MLAs’ orientation program. Delhi Minister Parvesh Verma, BJP MPs Harsh Malhotra, Kamaljeet Sehrawat, and Delhi LoP Atishi… pic.twitter.com/Or8Gr8EQx7 — IANS (@ians_india) March 18, 2025
इस मौके पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा, कमलजीत सहरावत के साथ पक्ष विपक्ष समेत लगभग सभी विधायक मौजूद रहे। तस्वीर यह संदेश दे रही है कि दिल्ली में सियासत से इतर पक्ष विपक्ष मिलकर जनता के लिए काम करेंगे। हालांकि यह कितना संभव होगा यह आने वाला वक्त बताएगा।