मनीष सिसोदिया (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीनों के बाद जेल से बाहर आएं है, जिसके बाद से लगातार सिसोदिया भटकती हुई आम आदमी पार्टी के लिए रणनीति बनाकर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए है। सिसोदिया का जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए संजीवनी बूटी की तरह है। जहां अब सिसोदिया आप कार्यकर्ताओं में हौसला बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे है।
जेल से बाहर आने के बाद अपने पहले साक्ष्तकार में मनीष सीसोदिया ने आगले साल होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर बाते की। जिसमें उन्होने दावा किया कि सीएम केजरीवाल की जल्द ही जमानत होने वाली है।
जेल से बाहर आने के बाद एएनआई से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपना रूख साफ किया। जहां उन्होंने होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त करने का दावा किया। सिसोदिया ने कहा कि पार्टी सबसे कठिन दौर से गुजरी है, लेकिन कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता ने एकता दिखाई। यही हमारी ताकत है।
ये भी पढ़ें:-ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में दीदी ने जारी किया फरमान, बंगाल पुलिस को दी ये बड़ी चेतावनी
इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत नहीं हारी। हम जल्द ही इस मुसीबत से बाहर निकल आएंगे। दिल्ली की जनता के साथ मिलकर हम एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे और भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है कि मेरी तरह ही वह सीएम अरविंद केजरीवाल को भी न्याय देगा। इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मुझे हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच CBI और ED दफ्तर में पेश होना होगा। कोई निराशा नहीं है। मुसीबत में लोग और मजबूती से एकता दिखाते हैं। पार्टी में कोई टूट नहीं हुई।
चलिए अब आपको बताते है कि कल यानी रविवार (11 अगस्त) दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर हुई हाई लेवल बैठक में क्या हुआ। इस बैठक में उपस्थित नेता की बात करें राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज समेत आप के अन्य नेता मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और इसी साल हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बाते हुई।
ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ के आईईडी बम ब्लास्ट से मची अफरा तफरी, गाय चराने गई आदिवासी महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि इस हाई लेवल बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने पर सहमति दर्ज कराई।