देश को झकझोर देने वाले 5 मर्डर केस
Year Ender 2025 Crime Story: साल 2025 में देशभर में कई चौंकाने वाले और सनसनीखेज हत्याकांड सामने आए, जिनमें रिश्तों, प्यार और परिवार के बीच के गहरे तनाव, हिंसा और हत्या जैसी घटनाओं की परतें खुली। कहीं शादी में धोखे ने जान ले ली, तो कहीं माता-पिता और बच्चों के रिश्तों में उलझकर ऑनर किलिंग और घरेलू हिंसा जैसी घटनाएं सामने आईं। 2025 के ईयर एंडर में हम आपको दिखाएंगे, उन सबसे चर्चित और खौफनाक हत्या के मामलों की पूरी कहानी…
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम से शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए थे, जहां 24 मई को दोनों का परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पाया। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि उसकी हत्या एक पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी। पुलिस के अनुसार, सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह ने मिलकर राजा की हत्या की। सोनम को 9 जून को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, और इस हत्या केस ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की। शव को ड्रम में डालकर कंक्रीट से भर दिया गया। मुस्कान ने शुरुआत में ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन बाद में पूछताछ में पता चला कि उसने और साहिल ने सौरभ को मार डाला था। हत्या के बाद दोनों आरोपी घूमने के लिए शिमला और मनाली चले गए।
मेरठ मर्डर केस
हरियाणा के पानीपत में मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी की हत्या उसके शादीशुदा बॉयफ्रेंड सुनील ने की। सुनील ने शीतल को चाकू से गोदकर मारा और फिर शव को नहर में फेंक दिया। सुनील ने इसे आत्महत्या जैसा दिखाने के लिए अपनी कार के साथ नहर में कूदने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। शीतल ने अपनी बहन से मारपीट की बात वीडियो कॉल पर बताई थी, जिसके बाद पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया और उसने हत्या की बात कबूल की।
मॉडल शीतल चौधरी का हत्याकांड
नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस केस में राधिका के पिता दीपक यादव ने ही अपनी बेटी को मार डाला। दीपक समाज के तानों से परेशान थे, और उन्हें कहा जा रहा था कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहे हैं। जब राधिका ने अपनी टेनिस कोचिंग बंद करने से मना किया, तो गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया।
राधिका यादव की हत्या
महाराष्ट्र के पुणे के वारजे मालवाडी इलाके में अक्टूबर–नवंबर में एक सनसनीखेज हत्याकांड हुआ। अक्टूबर–नवंबर के दौरान सामने आई इस वारदात ने न सिर्फ पुलिस को चौंकाया, बल्कि समाज में भरोसे और रिश्तों की बुनियाद पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए। पुलिस के मुताबिक, पति ने फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित होकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या की, फिर सबूत मिटाने की पूरी प्लानिंग की। आरोपी ने पहले पत्नी का गला घोंटा, फिर उसका शव जलाकर राख नदी में फेंक दी। इसके बाद खुद ही थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुणे का मर्डर मिस्ट्री
यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: काल बनकर आया जून महीना! प्लेन क्रैश से RCB भगदड़ तक…निगल गया सैकड़ों जिंदगी
हत्या के बाद समीर जाधव वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वह बार-बार थाने जाकर पूछता रहा कि उसकी पत्नी मिली या नहीं। हालांकि, उसकी संदिग्ध हरकतों और व्यवहार ने पुलिस का शक और गहरा कर दिया। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।