पत्नी ने पति को दी सौरभ जैसी हत्या की धमकी (डिजाइन फोटो)
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसने मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस की यादें ताजा कर दी हैं। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के नाम का टैटू शरीर पर गुदवाया। पतिन ने विरोध किया तो सौरभ जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। साथ ही यह भी चेताया है कि क्रूरता का लेवल मुस्कान से दोगुना होगा।
पूरा मामला बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के जरार गांव का है, जहां पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे जगबंदन पाठक ने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई। उनका कहना है कि उनकी शादी को 12 साल हो चुके हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन उनकी पत्नी पिछले तीन साल से एक युवक से प्रेम प्रसंग में है।
जगबंदन ने बताया कि महिला का प्रेमी औरैया जिले का रहने वाला मोनू सिंह है, जो छह महीने पहले रात के अंधेरे में घर में घुस आया था। हंगामा होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी पत्नी का उस युवक से संबंध खत्म नहीं हुआ।
जब पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध किया तो उसने अपने शरीर पर अपने प्रेमी का नाम गुदवा लिया और धमकी दी कि अगर उसने सहयोग नहीं किया सौरभ की तरह उसके भी 30 टुकड़े करके ड्रम में भर देगी। पति ने दावा किया कि उसकी पत्नी के शब्द अब हिंसा की हदें पार कर रहे हैं। वह कहती है कि मुस्कान ने सौरभ को तो सिर्फ 15 टुकड़ों में काटा था, मैं तेरे 30 टुकड़े करके ड्रम में भर दूंगी।”
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी अब खुलेआम उससे अपने प्रेमी के लिए पैसे मांग रही है। उसका कहना है कि उसे अपने प्रेमी के लिए पैसे चाहिए और पैसे लाने के लिए उसे अपनी जमीन बेचनी पड़ेगी, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। यह सब सुनकर जगबंदन की हालत बद से बदतर होती जा रही है।
जगबंदन पाठक ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की कई बार शिकायत की, पर थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में थक-हारकर वह एसपी बांदा अंकुर अग्रवाल की जनसुनवाई में पहुंचे। वहां उन्होंने बताया कि अब उनकी जान को असली खतरा उनकी अपनी पत्नी से है।
मामले की सुनवाई पर एसपी बांदा अंकुर अग्रवाल ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित पति को सुरक्षा दी जाएगी और अगर किसी तरह का जान का खतरा सामने आता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।