लव मैरिज के डेढ़ महीने के भीतर पत्नी की हत्या (फोटो- सोशल मीडिया)
Prayagraj Crime news: प्यार और भरोसे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना प्रयागराज में सामने आई है। एक पति ने अपनी लव मैरिज के महज 45 दिन बाद ही अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को एक 20 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया था। 11 अक्टूबर को पुलिस को गड्ढे में महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने 4 दिन तक चली गहन जांच पड़ताल के बाद बुधवार को मृतका के पति राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के कटहुला गांव के किशनलाल की सबसे छोटी बेटी रविता (22) ने डेढ़ महीने पहले शाहपुर पीपलगांव में रहने वाले राकेश (25) से प्रेम विवाह किया था। उनकी यह शादी गैर बिरादरी में होने के कारण राकेश के घरवालों की मर्जी के खिलाफ थी। इस विवाह के कारण राकेश के परिजनों ने उससे नाता तोड़ दिया था। नाता टूटने के बाद राकेश अपनी ससुराल में ही रहने लगा था।
पुलिस के अनुसार, शादी के कुछ दिनों बाद ही रविता का व्यवहार राकेश के प्रति बदलने लगा था। पति राकेश ने पूछताछ में बताया कि रविता लगातार उससे लड़ती-झगड़ती रहती थी। वह हर बात पर राकेश को छोड़ने की धमकी देती थी और कहती थी कि “ज्यादा दिक्कत है तो मेरी जिंदगी से चले जाओ”।
राकेश ने आरोप लगाया कि पत्नी उसे अपने मां-बाप के सामने भी बेइज्जत करती थी। राकेश ने यह भी बताया कि चूंकि उसने घर वालों से बगावत करके शादी की थी और वापस घर भी नहीं जा सकता था, इसलिए आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आकर उसने रविता को रास्ते से हटाने का निश्चित कर लिया। राकेश ने बताया कि वह एक हफ्ते से रविता की हत्या की प्लानिंग कर रहा था।
राकेश ने 5 अक्टूबर को राजरूपपुर में लगे मेला को हत्या के लिए सबसे बेहतर मौका समझा। वह रविता को मेला दिखाने के बहाने साथ ले गया। वहां से बहला-फुसलाकर उसे ससुरखदेरी नदी के पास एक सुनसान जगह पर ले गया। वहीं उसने रविता का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नदी किनारे एक 20 फीट गहरे, कीचड़ में धंसे गड्ढे में फेंक दिया।
घर लौटकर राकेश ने ससुराल वालों को झूठी कहानी सुनाई कि रविता सामान खरीदकर आने की बात कहकर गई और फिर लापता हो गई।
11 अक्टूबर को सुबह 8 बजे रविता का क्षत-विक्षत शव गड्ढे में मिला। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि यह मामला पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी थी। शव 5 दिन पुराना होने के कारण सड़ गया था। शुरुआती जांच में घरवालों ने भी किसी पर शक नहीं जताया।
जांच में जुटी एयरपोर्ट पुलिस और एसओजी ने पाया कि घटना के बाद पीड़िता का मोबाइल गायब था। कॉल डिटेल से पता चला कि रविता ने आखिरी बार घर वालों से बात की थी, जिससे यह साफ हुआ कि हत्या में किसी बाहरी का हाथ नहीं है।
यह भी पढ़ें: दबाव में भारत की विदेश नीति! रूसी तेल पर ट्रंप का हुक्म, मोदी की चुप्पी; राहुल बोले- PM डर गए
जांच टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि राकेश ने हत्या के बाद मोबाइल को स्विच ऑफ करके पीपलगांव वाले घर पर छुपा दिया था। तीन दिन पहले जब उसने मोबाइल में अपना सिम लगाया, तो सर्विलांस टीम ने राकेश को ट्रेस कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर राकेश ने टूटकर जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि मैंने ही पत्नी को मारकर लाश गड्ढे में फेंकी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद कर लिया है।