मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा व आरोपी नईम (सोर्स- सोशल मीडिया)
मेरठ: मेरठ पुलिस ने पांच हत्याओं के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर नईम को एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ शनिवार तड़के तीन बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में हुई। नईम अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने नईम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। हाल ही में नईम ने अपने सौतेले भाई, उसकी पत्नी, 1 साल की बेटी और तीन अन्य बच्चियों की हत्या कर दी थी।
दरअसल 9 जनवरी को मेरठ के सुहैल गार्डन इलाके में एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में पांच शव मिले। इन शवों में एक दंपती और उनकी तीन बेटियों के शव शामिल थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस जांच में पता चला कि नईम ने हत्या करने के बाद घर को बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद वह फरार हो गया।
मामले की जांच के दौरान जब नईम का नाम सामने आया तो पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर उसकी तलाश शुरू कर दी। जांच में पता चला कि नईम ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कई बार अपना भेष बदला। वह महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में घूमता रहा। इन राज्यों में उसके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी मेरठ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी।
SSP #मेरठ डॉ विपिन ताडा- “मोइन और उसके परिवार का हत्यारा तांत्रिक नईम शातिर अपराधी था उसके खिलाफ दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्याएं की थी और वह लंबे समय से वांछित था. कई और राज्यों में भी उसका आपराधिक इतिहास सामने आया है नईम के साथी शेख सलमान की पुलिस को तलाश है. सलमान भी… https://t.co/95Mgg9iU3k pic.twitter.com/fAeq7ZuKSZ — Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 25, 2025
मुखबिर की सूचना के आधार पर मेरठ पुलिस ने समर गार्डन इलाके में नईम को घेर लिया। पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने से बचने के लिए नईम ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें नईम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल नईम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्राइम से संबंधित अन्य बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने मौके से नईम के पास से एक हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर भी जांच की। मेरठ एसएसपी ने बताया कि नईम शातिर और खतरनाक अपराधी था। पांच लोगों की हत्या जैसे जघन्य अपराध के बाद से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। इस एनकाउंटर के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि नईम का एनकाउंटर मेरठ पुलिस की बड़ी कामयाबी है।