पति राजा रघुवंशी के साथ सोनम रघुवंशी, (फाइल फोटो)
भोपाल के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuwanshi Murder Case) का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि, हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) और अन्य 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। लेकिन इस घटना के बाद से मेघालय (Meghalaya) के पर्यटन (Tourism) पर काफी असर हुआ है। मेघालय के लोग सोनम रघुवंशी को इस मामले का मास्टरमाइंड बताते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहां के लोगों का मानना है कि बाहर से आकर सोनम ने साजिश के तहत अपने पत्नी की हत्या करवाई और अब मेघालय के लोगों को बदनाम किया जा रहा है।