ताजमहल में तलाशी अभियान (सोर्स- सोशल मीडिया)
आगरा: मोहब्बत की निशानी और भारत की एतिहासिक धरोहर ताजमहल पर एक बार फिर से खतरा मंडरा रहा है। रविवार को ताजनगरी आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों को ताजमहल को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर देखा गया।
सूत्रों के अनुसार यह ईमेल केरल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है, जिसमें ताजमहल परिसर में आरडीएक्स विस्फोटक रखे जाने की बात कही गई है। मेल की जानकारी मिलते ही ताजमहल परिसर को खाली करा लिया गया और सुरक्षा बलों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
धमकी के बाद ताजमहल में तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ता दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीमें ताजमहल परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच करती रहीं। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है।
· ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी
· केरल से भेजा गया धमकी भरा ईमेल
· ताज़ महल मे तीन घंटे तक चला सर्च अभियान
· सुरक्षा एजेंसियों ने धमकी भरा ईमेल मिलते ही जारी किया हाई अलर्ट@agrapolice @Uppolice pic.twitter.com/hEhRQyVK7v
— Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) May 25, 2025
डीसीपी सिटी आगरा के निर्देश पर साइबर सेल में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह मेल महज एक शरारत थी या इसके पीछे कोई गंभीर मंशा है।
CBI दफ्तर में तैनात ASI पर धनुष बाण से हमला, गिरफ्तार हुआ दिनेश मुर्मू…सामने आया VIDEO
ताजमहल न केवल भारत की शान है, बल्कि यह एक विश्व धरोहर भी है, जहां हर दिन देश-विदेश से हजारों पर्यटक आते हैं। इसलिए प्रशासन इसकी सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं करना चाहता। सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल ताजमहल और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।