आरजेडी विधायर रितलाल यादव ने किया सरेंडर
पटना: बिहार में जबरन वसूली और फिरौती के मामले में वांछित राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रितलाल यादव ने अदालत में सरेंडर कर दिया है। पटना पश्चिम के पुलिस अधीक्षक शरत आरएस ने बताया है कि विधायक ने पटना की दानापुर अदालत में सरेंडर किया है। उनके खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाइयां की जा रही हैं। विधायक और उसके सहयोगी फिरौती के मामले में वांछित थे। अधिकारी ने कहा कि मामले से संबंधित अन्य जानकारियां बाद में साझा की जाएंगी।
बिहार पुलिस ने 11 अप्रैल को पटना में जबरन वसूली के एक मामले की जांच के सिलसिले में राजद विधायक रितलाल यादव और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। पुलिस ने पटना के दानापुर और अन्य इलाकों में 11 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई एक बिल्डर की शिकायत पर दर्ज मुकदमे के आधार पर की गई थी जिसमें यादव और पांच अन्य को आरोपी बनाया गया था।
दानापुर अदालत में आत्मसमर्पण के बाद रितलाल यादव ने कहा, ‘‘मैं एक राजनीतिक साजिश का शिकार हूं। मेरी जान को खतरा है। मुझे मारा जा सकता है। अगर मैं जिंदा रहा तो जमानत के लिए आवेदन करूंगा। उसने फिर कहा कि कुछ अधिकारी मेरे खिलाफ हैं। मैं फिर दोहराता हूं, मेरी जान को खतरा है।”
बिहार की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे बीते कुछ दिनों से आरोपियों की ओर से फिरौती और जान से मारने की धमकी मिल रही थी। साथ ही, संपत्ति से संबंधित कुछ दस्तावेजों में कथित फर्जीवाड़े का भी आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ता पटना के खगौल इलाके में एक अपार्टमेंट का निर्माण करवा रहा था। पुलिस ने बताया था कि तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई थी। इसमें 10 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये के चेक, छह खाली चेक, संपत्ति के क्रय-विक्रय से संबंधित 14 रजिस्ट्री दस्तावेज और 17 चेकबुक शामिल हैं।