सर्राफा व्यापारी की पिटाई। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: राजनीति का अपराधीकरण हो रहा है, यह बात कई बार विपक्ष ने उठाई है। लेकिन यहाँ सामाजिक जीवन का अपराधीकरण होकर सामाजिक स्वास्थ्य पूरी तरह खराब हो चुका है। असामाजिक तत्व न सरकार से, न पुलिस से, न प्रशासन से डरते हुए बेखौफ बैठे हैं। आए दिन गुंडागीरी की ऐसी ही घटनाएँ सामने आ रही हैं।
नागपुर में भी ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। लकड़गंज थाना क्षेत्र के बैरागीपुरा इलाके में शराब के नशे में धुत कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार रात जमकर उत्पात मचाया। हंगामा करने वाले बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। जब सर्राफा व्यापारी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड और चाकू से उन पर हमला कर दिया। सर्राफा को उत्पातियों ने बुरी तरह पीटकर उन्हें घायल कर दिया।
बदमाशों ने व्यापारी को उसे दोबारा दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। लंबे समय से चल रही इस बदमाशी से व्यापारियों सहित स्थानीय निवासी भी भयभीत हैं। पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर बैरागीपुरा निवासी केशरीनंदन पारधी, अक्षय पारधी, आकाश पारधी, राज पारधी, धरती पारधी, हर्षवर्धन पारधी और शुभम पारधी के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया है।
अपराध जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पद्माकर रूपचंद पराते (47) एक सराफा व्यापारी हैं और नंदनवन के वेंकटेशनगर इलाके में रहते हैं। बैरागीपुरा में पद्माकर की पराते ज्वैलर्स नाम से दुकान है। इलाके में रहने वाले आरोपी हमेशा उनकी दुकान के पास बैठकर नशा करते हैं। इसलिए महिला ग्राहक दुकान पर जाने में झिझक महसूस करती हैं। घटना के दिन सोमवार को पराते हमेशा की तरह दुकान पर थे। रात करीब आठ बजे कुछ महिलाएं और कुछ पुरुष ग्राहक आभूषण खरीदने के लिए दुकान पर आए थे। उसी समय आरोपी केशरीनंदन दुकान के सामने आया और गाली-गलौज करने लगा।
चूंकि दुकान में महिला ग्राहक थीं, इसलिए पद्माकर ने उसे गाली देने से मना किया। केशरीनंदन ने इस पर पराते से बहस की। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद सुलझाया। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ चाकू और लोहे की रॉड लेकर पराते की दुकान के सामने आ धमका। उसने पत्थर, ईंट और सीमेंट फेंककर दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब पराते ने विरोध किया तो उसे लाठियों और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा गया।
इलाके के कुछ लोगों ने उत्पातियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन नशे में आरोपी किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। झगड़े की आवाज सुनकर दुकान के पीछे रहने वाले पराते के पिता रूपचंद बाहर आ गए। उन्होंने मध्यस्थता करने और आरोपी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर लकड़गंज पुलिस मौके पर पहुंची।
सभी आठ आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाया गया। पराते की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। शुभम पारधी की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों को मंगलवार सुबह नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। इस बीच, पद्माकर पराते की हालत बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।