पहले राजा की दी गई नरबलि फिर तंत्र-मंत्र से वापस आई सोनम? हनीमून मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा
इंदौर: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। अब उनके परिवार वालों ने इस घटना के पीछे नरबलि तथा तंत्र-मंत्र जैसी चौंकाने वाली आशंकाएं जताई हैं। मृतक राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने भी आरोप लगाया कि सोनम के परिजन तंत्र-मंत्र पर ज्यादा विश्वास रखते थे, जिसका कनेक्शन राजा की हत्या से हो सकता है।
सचिन रघुवंशी के ने बताया कि उनकी इस आशंका का आधार कुछ पुरानी घटनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जब सोनम गायब थी, तो उसके परिवार वालों ने तंत्र-मंत्र का सहारा लेते हुए उसकी फोटो उल्टी टांग दी थी। सचिन का दावा है कि ऐसा करने के कुछ ही दिनों बाद सोनम मिल गई थी, जिससे उनके मन में तंत्र-मंत्र को लेकर धारणा मजबूत हुई।
सचिन रघुवंशी का कहना है कि जब राजा के शव को इंदौर लाया गया था, तब सोनम के पिता का व्यवहार बहुत ही असामान्य था। शुरुआत में वो शांत और निष्क्रिय थे, जिससे कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दिख रही थी। हालांकि, जैसे ही राजा की मौत को लेकर सोनम पर आरोप लगने शुरू हुए, पिता देवी सिंह ने मीडियाकर्मियों से झगड़ा शुरू कर दिया। सचिन ने कहा कि कि यह अचानक आया बदलाव और आक्रामक व्यवहार कई बातों की तरफ इशारा करता है, जो उनके तंत्र-मंत्र की ओर आशंका को मजबूत करता है।
सचिन रघुवंशी ने इस पूरे केस की सच्चाई उजागर करने के लिए आरोपियों की नार्को टेस्ट की मांग की है। साथ ही सोनम के भाई गोविंद ने भी नार्को टेस्ट करने की मांग की है।
नासिक की ‘सोनम’ ने रचा खूनी खेल, कुल्हाड़ी से की पति की हत्या, टुकड़े कर घर में ही दफनाया शव
पुलिस जांच में पता चला है कि 23 मई को मेघालय के सोहरा में अपने पति राजा की हत्या के बाद सोनम पहले गुवाहाटी गई, फिर ट्रेन से इंदौर लौटी। 25 मई को वह इंदौर पहुंची और अपने प्रेमी राज कुशवाह से मिली। दोनों ने एक दिन किराए के कमरे में साथ गुजारा। इसके बाद राज ने सोनम को उत्तर प्रदेश भेजने के लिए कार का इंतजाम किया।