(प्रतीतकात्मक तस्वीर: सोशल मीडिया)
नागपुर: उपराजधानी में शहर और ग्रामीण में लगातार हो रही हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ही रात में 3 हत्याओं से शहर थर्रा गया। पहली घटना इमामवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई जहां दो युवकों ने मामूली बात को लेकर हुए विवाद में अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। दूसरी घटना कपील नगर में हुई जहां 2 लोगों का झगड़ा सुलझाना एक युवक को भारी पड़ गया।
अपराधियों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं ग्रामीण के पारशिवनी इलाके में मामूली बात को लेकर भाइयों में हुए विवाद में छोटे ने डंडे से पीटकर बड़े भाई की हत्या की। 24 घंटे में 3 वारदात से शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों अपराध में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहली घटना इमामवाड़ा थाना क्षेत्र के राम बाग परिसर में हुई। जहां वर्धा के कुख्यात बदमाश सोनू वासनिक को उसके साथियों ने पत्थर से कुचलकर मार डाला। जानकारी के अनुसार मृतक सोनू वासनिक पर वर्धा शहर में 35 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज थे, जिनमें डकैती, हत्या का प्रयास और फिरौती जैसे मामले शामिल थे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वर्धा पुलिस ने उसे एमपीडीए के तहत एक साल के लिए जेल भेज दिया था। लेकिन घटना वाले दिन ही वह जेल से रिहा हुआ था।
बुधवार रात सोनू जेल से छूटने के बाद नागपुर के रामबाग इलाके में अपने पुराने साथी और दूर के रिश्तेदार आकाश से मिलने आया था। जहां सोनू ने आकाश और उसके दो साथियों ददू और सोनू रामटेके के साथ बैठकर पहले शराब पी। इसी दौरान उसका आकाश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जहां आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बाद में आकाश को गिरफ्तार किया है और अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
दूसरी घटना में कपील नगर इलाके में गुरुवार को शिव छत्रपति मंगल कार्यालय में हुई। विहंग मनीष रंगारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और घटना की रात करीब 11 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। दुल्हन के दोस्त आरोपी बिरजू दीपक वाढवे (30) और लखन वाढवे (28) दो गैंगस्टर भाइयों, इप्पू उइके और उनके सहयोगियों के साथ बिना शादी के निमंत्रण के शादी समारोह में शामिल हुए। जब समारोह चल रहा था, तो उन्होंने बिना किसी कारण के दूल्हे के परिवार को गाली देना शुरू कर दिया। उन्होंने समारोह का माहौल खराब करना शुरू कर दिया।
इसलिए दुल्हन के भाई ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से बाहर निकाला। शादी के मंडप के बाहर लाए जाने के बाद भी बिरजू, लखन और उसके साथियों ने दूल्हे पक्ष के युवकों के साथ गरमागरम बहस शुरू कर दी। विवाह स्थल पर अराजकता और स्थिति बिगड़ती देख विहंग ने हस्तक्षेप किया और बिरजू और लखन को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, गुस्से में आकर दोनों भाइयों बिरजू और लखन वधे ने चाकुओं से वार कर विहंग की हत्या कर दी।
अपराध जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले पारशिवनी थाना अंतर्गत भानेगांव-सिंगोरी क्षेत्र में छोटे भाई के द्वारा मामूली विवाद में अपने बड़े भाई की लकड़ी के डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। जिसको लेकर पारशिवनी पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोरी निवासी मृतक अजीक्य देवेन्द्र ढोके का उसके छोटे संगी भाई अभिजीत ढोके से पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद हो गया।
जिसमें गुरुवार को रात 10 बजे के लगभग दोनों भाइयों का मोबाइल फोन के माध्यम से भी विवाद हुआ। इसके बाद छोटा भाई अभिजीत ढोके हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर भानेगांव-सिंगोरी डब्ल्यूसीएल में काम कर रहे अपने बड़े भाई आजिंक्य ढोके पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल को नागपुर मेवा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई। पारशिवनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की जांच शुरू है।
दो पड़ोसियों के बीच जारी विवाद गंभीर मोड़ पर आ गया। दंपति को जलाने की धमकी देने से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। मामला कोतवाली थाने पहुंचा। महल निवासी अलका गोविंद अंजनकर और वर्षा सुरेश ठाकुर पड़ोसी हैं। दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता है। निर्माण कार्य को लेकर भी उनमें हुआ विवाद कई बार थाने पहुंचा है।
मामूली विवाद होने से प्रकरण को असंज्ञेय श्रेणी के तहत दर्ज किया गया। शुक्रवार को फिर उनमें विवाद हो गया। उस दौरान वर्षा, उसका बेटा वैभव ने अंजनकर दंपति को पेट्रोल डालकर जला देने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि, उसके लिए वाहन से पेट्रोल भी निकाला गया, जिससे हड़कंप मच गया। मामला थाने पहुंचा। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।