जबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी कथा में सवाल पूछते (फोटो- सोशल मीडिया)
गोरखपुर/जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भागवत कथा के मंच से अपनी शादी की परेशानी साझा करना एक युवक को जानलेवा साबित हो गया। इंद्रकुमार तिवारी नामक इस युवक ने संत अनुरुधाचार्य की कथा के दौरान विवाह संबंधी सवाल पूछा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी वीडियो के जरिए ठगों ने इंद्रकुमार को निशाना बनाया और शादी करवाने के बहाने उत्तर प्रदेश बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला अब पुलिस जांच का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, इंद्रकुमार को झांसा देकर यूपी के कुशीनगर जिले में बुलाया गया, जहां उसे बंधक बनाकर परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करवाई गई। ठगों ने विश्वास जमाने के बाद उसकी हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया। परिजनों ने जबलपुर पुलिस को पहले ही गुमशुदगी की सूचना दी थी, जिसके बाद जांच में युवक का लोकेशन गोरखपुर में पाया गया। शव की पुष्टि जबलपुर से पहुंचे परिवारवालों ने की।
शादी के बहाने रची गई साजिश, वायरल वीडियो बना हथियार
इंद्रकुमार ने कुछ दिन पहले अनुरुधाचार्य की कथा में विवाह से जुड़ी चिंता साझा की थी। जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो ठगों ने उसे आसानी से निशाना बनाया। खुद को विवाह कराने वाला एजेंट बताकर उन्होंने इंद्रकुमार से संपर्क साधा। युवक को भरोसे में लेकर गोरखपुर बुलाया गया और वहां से उसे हाटा कोतवाली क्षेत्र में ले जाकर बंधक बनाया गया।
पुलिस के अनुसार, इंद्रकुमार ने घरवालों से कहा था कि वह शादी करने जा रहा है और छह जून तक लौट आएगा। पांच जून तक परिवार से उसका संपर्क बना रहा, लेकिन फिर अचानक संवाद टूट गया। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति इंद्रकुमार के घर आया और जमीन के दस्तावेज मांगने लगा, जिससे परिजनों को शक हुआ और मामला उजागर हो गया।
यह भी पढ़ें: ‘ओपी राजभर नहीं, ओपी रातभर हैं’, जानें अखिलेश यादव के इस तंज के पीछे क्या है वजह
पुलिस जांच तेज, सोशल मीडिया से सतर्क रहने की अपील
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने इस हत्याकांड की पुष्टि की और बताया कि पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भी निजी जानकारी साझा करते समय सतर्कता बरतें और अनजान व्यक्तियों के फोन कॉल्स से सावधान रहें।