पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार (सौजन्य सोशल मीडिया)
Sultanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। शुरुआत में सबको लगा कि एक पत्नी अपने पति की मौत पर विलाप कर रही है, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो मामले का खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए। अवैध संबध के कारण महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिली पति की हत्या की साजिश रची थी।
महिला पहले तो अपने पति की लाश के पास बैठककर जोर-जोर से रो रही थी। आसपास जमा भीड़ उसे ढांढस बंधा रही थी। लेकिन पुलिस को शुरुआती जांच में कई ऐसे सबूत हाथ लगे, जिन्होंने शक की सुई पत्नी की ओर घुमा दी। तब लोगों को लगा कि आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पति की लाश पर दहाड़े मार-मारकर रोई थी।
बताया जा रहा है कि, मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के फोन की जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ। फोन जांच में पता चला की महिला का गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति से बात होती है। पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो पूरा मामले का खुलसा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या हुई थी। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। इस दौरान मृतक युवक के परिनजों ने मृतक महेश की पत्नी पर शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस जांच के दौरान पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन की सीडीआर निकालकर खंगाली। जिसके बाद पता चला की गांव के ही एक युवक से महिला की लगातार फोन पर बात होती थी। पुलिस टीम ने गांव के ही जयप्रकाश उर्फ डंगर यादव नाम के युवक को से सख्ती से पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ें : 2200 करोड़ सट्टा घोटाले का मुख्य आरोपी दुबई से गिरफ्तार, SMC ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया
पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी का जयप्रकाश उर्फ डंगर यादव से अवैध संबध था। हत्या से पहले मृतक महेश ने पत्नी को प्रेमी की दुकान के अंदर आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसलिए पत्नी और उसके प्रेमी ने महेश की हत्या की साजिश रची। महिला के प्रेमी पहले मृतक को शराब पिलाई उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि, हत्या के कुछ ही घंटों के अंदर मामले का खुलासा कर दिया गया था और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछी पहुंचा दिया गया था।