हैदराबाद में अपराध की खौफनाक वारदात (फोटो- सोशल मीडिया)
Hyderabad crime News: हैदराबाद के एक पॉश इलाके की सुरक्षित मानी जाने वाली गेटेड सोसाइटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां चोरों ने एक 50 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले महिला को प्रेशर कुकर से पीटा, फिर चाकू और कैंची से गला रेत दिया। हैवानियत की हदें पार करते हुए, हत्यारों ने लूटपाट के बाद घर में ही नहाया, नए कपड़े पहने और अपने खून से सने कपड़े वहीं छोड़कर फरार हो गए।
यह खौफनाक घटना आईटी हब साइबराबाद स्थित स्वान लेक अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल पर हुई, जहां रेणु अग्रवाल अपने पति और बेटे के साथ रहती थीं। बुधवार सुबह करीब 10 बजे उनके पति और बेटा काम पर चले गए। जब शाम को उन्होंने रेणु को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। चिंता में डूबे पति जब घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने प्लंबर की मदद से बालकनी के रास्ते दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। रेणु अग्रवाल का शव खून से लथपथ पड़ा था।
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने बेहद क्रूर तरीके से हत्या को अंजाम दिया। उन्होंने रेणु अग्रवाल के हाथ-पैर बांध दिए और फिर प्रेशर कुकर से उनके सिर पर कई वार किए। इसके बाद चाकू और कैंची से उनका गला रेतकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने घर से करीब 40 ग्राम सोना और एक लाख रुपये नकद लूट लिए। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उन्होंनेत्मीनान से घर में नहाया और फिर आराम से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: बोरियों में भरकर पैसे लाई भाजपा, एक सांसद की कीमत 20 करोड़; TMC ने बताई क्रॉस वोटिंग की असली सच्चाई
पुलिस की शुरुआती जांच में शक की सुई दो घरेलू नौकरों पर है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों को दोपहर में 13वीं मंजिल पर जाते और शाम 5:02 बजे निकलते हुए देखा गया है। इनमें से एक, हर्ष, अग्रवाल परिवार के यहां महज 10 दिन पहले ही काम पर लगा था, जो झारखंड का रहने वाला है। दूसरा आरोपी रौशन, पड़ोस में 14वीं मंजिल पर काम करता था। पुलिस को शक है कि दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और वे रांची भागने की फिराक में हैं। कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।