कॉन्सेप्ट इमेज
Husband Murdered His Wife: उत्तरकाशी के मनेरी में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी पर धारदार हथियार के हमला किया। बाद में गला घोंटकर पत्नी को मौत के घट उतार दिया।
इस मामले की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जनक सिंह पंवार ने बताया कि घटना शुक्रवार को तब सामने आई जब बयाना गांव में 28 वर्षीय एक महिला अपने घर में लहुलूहान अवस्था में बेहोशी की हालत में मिली। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी जनक सिंह पंवार ने बताया कि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए विष्णु चौहान को घटना के कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात गांव के निकट एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पति को शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
पीड़िता के पिता चतर सिंह पंवार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हत्या की इस घटना के विरोध में मनेरी निवासी धरने पर बैठ गए और मांग की कि आरोपी को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था।
ये भी पढ़ें : गणेश विसर्जन जुलूस में ‘यमराज’ की एंट्री! डांस करते-करते 9 लोगों की मौत, देखें खौफनाक हादसे का VIDEO
शुक्रवार को भी उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने पहले हसिया से उसके सिर पर वार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। डीएसपी ने बताया कि चौहान ने अपनी पत्नी को लहुलूहान अवस्था में शौचालय में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी को मार्च में नशे की हालत में अपनी पत्नी की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।